अपडेटेड 1 May 2025 at 17:42 IST

याद कीजिए Balakot Surgical Strike की वो कहानी जब 40 के बदले 300 आतंकी हुए थे ढेर, सुबह उठते ही पाकिस्तान में मच गया था कोहराम

पुलवामा आतंकी हमला का बदल हर कोई भारतीय चहता था, जिसके बाद 12 दिनों के अंदर भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सरहद लांघकर बालाकोट में आतंकी ठिकानों को तबाह किया।

Follow : Google News Icon  
Balakot Surgical Strike
भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की | Image: ANI

India Avenged Pulwama Attack: 6 साल पहले भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की थी, 14 फरवरी 2019 का वो दिन जिसे भारत कभी नहीं भुला सकता, हमारे CRPF के 40 जवान पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए थे और पूरा देश गुस्से में था। हर भारतीय पाकिस्तान से इसका बदला चाहता था, हर कोई जवाब चाहता था और फिर वो जवाब आया 12 दिनों के बाद जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सरहद लांघकर बालाकोट में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।

भारत ने सिर्फ शब्दों से नहीं, कार्रवाई से जवाब दिया था। बालाकोट एयर स्ट्राइक एक ऐसा पल था, जब दुश्मन की धरती पर जाकर भारत ने अपने शहीदों का बदला लिया था। जैश-ए-मोहम्मद के जिन कैंपों से आतंकी भेजे गए थे, उन्हें रात के अंधेरे में बमों से मिट्टी में मिला दिया गया। पाकिस्तान को भनक तक न लगी और भारत ने घर में घुसकर मारा था। आज जब हम बालाकोट की बात करते हैं, तो सिर्फ एक सेना ऑपरेशन नहीं याद करते, हम याद करते हैं एक बदले की आग और उन वीरों को जिनकी वजह से भारत ने दुनिया को दिखाया कि वह चुप नहीं बैठेगा। बालाकोट स्ट्राइक का वो इतिहास रच देने वाला मिशन, कुछ ऐसा था। जानिए 6 साल पहले क्या हुआ था। 

सभी को लगा कि भारत चुप बैठ गया… लेकिन 12 दिन बाद शहीदों का लिया बदला  

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी आतंकियों की इस कायराना करतूत से हर एक भारतीय में आक्रोश था, सब चाहते थे कि इसका बदला लिया जाए। काफी दिनों तक भारतीय सरकार द्वारा कोई एक्शन न लेने से लोगों का मन उदास था, 14 फरवरी के उस काले दिन के ठीक 12 दिन बाद यानी 25-26 फरवरी की देर रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया और पूरी प्लानिंग के साथ पाकिस्तान में बसे कैंपों को खत्म किया।

Pulwama attack: Suicide car bombing returns to the Valley after 18 years -  The Hindu
PC : ANI

पाकिस्तान में घुसकर मारा था, उन्हें भनक भी न लगी

इस हमले में भारतीय वायु सेना ने 300 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था। भारतीय वायुसेना के करीब 2 हजार विमानों ने आतंकियों के करीब एक हजार कैंपों पर बम गिराए थे। चौंकाने वाली ये थी कि पाकिस्तान को सेना की इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी थी।

इस हमले को बालाकोट एयर स्ट्राइक का नाम दिया गया। हालांकि हमले के दौरान भारत का मिग-21 विमान क्षतिग्रस्त हो गया था और यह पाकिस्तान में जा गिरा। जिसके बाद पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था। लेकिन 1 मार्च 2019 को उन्हें छोड़ दिया गया। बाद में विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र से भी नवाजा गया।

Balakot Airstrike के वो 5 सच जो पांच साल बाद भी स्वीकार करने की हिम्मत नहीं  जुटा रहा पाकिस्तान - Truth of Balakot Airstrike which Pakistan Never  accepted what happend on 26 February 2019 - AajTak
PC : ANI

भारत ने ऐसे की थी बालाकोट एयर स्ट्राइक...  

  • 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की।
  • रात करीब 3 बजे भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमान एलओसी पार कर पाकिस्तान की सीमा में घुसे और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बम गिराए। 
  • इस हमले में सैकड़ों आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया। 
  • ऑपरेशन को गुप्त रखा गया था और पाकिस्तान को इसकी भनक तक नहीं लगी। 
  • हमले के बाद भारत का मिग-21 विमान क्रैश हुआ, जिसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था, लेकिन 1 मार्च को उन्हें रिहा कर दिया गया। 
  • अभिनंदन को 'वीर चक्र' से सम्मानित किया गया।
बालाकोट एयर स्ट्राइक: आज के दिन भारत का पाक से बदला हुआ था पूरा, ऐसे बनी थी  दुश्मनों को तबाह करने की - balakot air strike two years-mobile
Pc: X/ Shutterstock
India unites in mourning for CRPF jawans killed in Pulwama terror attack |  Latest News India - Hindustan Times
PC : PTI

14 फरवरी 2019 को भारत कभी नहीं भुला सकता…

14 फरवरी 2019 को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद लेथपोरा पुलवामा में एक जोरदार विस्फोट हुआ। हमले में CRPF के 40 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। उस समय CRPF के करीब 2547 जवान 60 भी ज्यादा सैन्य बसों में मौजूद थे। इस हमले ने देश को अंदर तक झकझोर दिया था। आतंकियों की इस हरकत पर सभी की निगाहें बदले पर थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत से क्या करेगा जंग...पाक सेना की औकात तो वहीं की पुलिस ने दिखा दी

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 1 May 2025 at 17:42 IST