sb.scorecardresearch

Published 15:32 IST, November 28th 2024

मुंबई में प्रशिक्षण जहाज के ठहराव से भारत-इटली संबंध गहरा होगा

भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में इतालवी नौसेना के प्रशिक्षण जहाज ‘अमेरिगो वेस्पुची’ के पांच दिवसीय ठहराव का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना है।

Follow: Google News Icon
  • share
ship
ship | Image: AP

भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में इतालवी नौसेना के प्रशिक्षण जहाज ‘अमेरिगो वेस्पुची’ के पांच दिवसीय ठहराव का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना है। आयोजकों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1930 में बने इस जहाज के विश्व भ्रमण के तहत मुंबई में ठहराव के दौरान ‘विल्लाजियो इटालिया’ प्रदर्शनी समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस प्रदर्शनी में विभिन्न क्षेत्रों में इतालवी उत्कृष्टता नजर आयेगी।

आयोजकों के अनुसार ऐतिहासिक जहाज इंदिरा डॉक पर लंगर डाल चुका है तथा उसके मुम्बई आगमन के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिनमें चित्रकला प्रतियोगिता, जीवन शैली उत्पादों की प्रदर्शनी, इतालवी वायुसेना बैंड का संगीत कार्यक्रम तथा फिल्म प्रदर्शन शामिल हैं।

शीर्ष इतालवी समाचार एजेंसी ‘एएनएसए’ ने विशेष रूप से 29 नवंबर को एक शाम की वार्ता आयोजित की है, जो विभिन्न संस्कृतियों के मिलन के माध्यम से भारत में इतालवी लोगों और इटली में भारतीयों की सफलता की कहानियों पर केंद्रित होगी। यहां जारी एक बयान के अनुसार एएनएसए के इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारत में इटली के राजदूत एंटोनियो बार्टोली द्वारा विल्लाजियो में किया जाएगा तथा इसमें राजनयिकों, पत्रकारों, विशेषज्ञों और विद्वतजनों की परिचर्चा होगी।

एएनएसए मंच विकास, सांस्कृतिक समृद्धि, उद्यमशीलता और सोशल मीडिया की कहानियों पर होगा, जिसमें विभिन्न संस्कृतियां एक दूसरे के करीब आयीं। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एएनएसए.आईटी और भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई के चैनलों पर भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन-चार बजे के बीच किया जाएगा । इस दौरान वक्ता बताएंगे कि भारतीय इटली को किस तरह देखते हैं। वे प्रशिक्षण, फैशन, प्रदर्शन कला, सिनेमा और सोशल मीडिया में चल रही गतिविधियों के बारे में भी बात करेंगे।

वक्ताओं में पीटीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय जोशी, एसडीए बोकोनी के एशिया सेंटर के निदेशक एलेसेंड्रो गिउलिआनी, अभिनेत्री और उद्यमी जॉर्जिया एंड्रियानी, डीजे ओली एस्से, यूट्यूबर गिउलिया राफेलो, साथ ही मिलान फैशन वीक की पुरस्कार विजेता बेंगलुरु की डिजाइनर कुलसुम शादाब और मारंगोनी इंस्टीट्यूट से जुड़ी फैशन की सफलता की कहानी के नायक ध्रुव कपूर शामिल होंगे।

अगली सुबह एक सम्मेलन का आयोजन मुम्बई के विल्लाजियो इटालिया में होगा। इसका आयोजन इटली में निवेश आकर्षित करने के लिए देश के उद्यम और ‘मेड इन इटली’ मंत्री एडोल्फो उर्सो के सौजन्य से होगा। सम्मेलन के बाद रक्षा, नौसेना और वायु सेना के साथ-साथ व्यापार और ‘मेड इन इटली’ मंत्रालय द्वारा समुद्री और अंतरिक्ष क्षेत्रों में भविष्य की संभावनाओं का पता लगाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें संस्थानों, एजेंसियों और उद्योग के उच्च-स्तरीय विशेषज्ञ वैज्ञानिक, तकनीकी और परिचालन विकास का विश्लेषण करेंगे।

आयोजकों ने बताया कि शनिवार शाम को भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे को समर्पित एक सम्मेलन होगा, जबकि रविवार को इतालवी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के हिस्से के रूप में इतालवी कंपनियां वेस्पूची का दौरा करेंगी।आयोजकों ने कहा कि इटली के व्यापार और मेड इन इटली मंत्रालय और विदेश मंत्रालय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय ने 1 दिसंबर की शाम को एक कार्यक्रम आयोजित किया है, जहां डिजाइनर और कंपनियां विलासिता की दुनिया में इटली और भारत के बीच संभावित तालमेल पर विचार-विमर्श करेंगी। उन्होंने कहा कि रविवार शाम को इतालवी वायु सेना बैंड का प्रदर्शन अंतिम कार्यक्रम होगा और जहाज सोमवार, 2 दिसंबर की सुबह रवाना होगा।

Updated 15:32 IST, November 28th 2024