अपडेटेड 23 August 2025 at 09:22 IST

Maharashtra: कोल्हापुर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, आगजनी-तोड़फोड़ में 4 पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल; जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र के कोल्हापुर के सिद्धार्थ नगर इलाके में बीती रात दो समुदायों के बीच मामूली से बात पर तनाव हो गया, जिसके बाद हिंसक झड़प, पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हो गई।

Follow : Google News Icon  
Stone pelting in Kolhapur
कोल्हापुर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प | Image: ANI

महाराष्ट्र के कोल्हापुर के सिद्धार्थ नगर इलाके में दो समुदायों के बीच बीती रात हिंसक झड़प हो गई। पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं में चार पुलिसकर्मियों समेत 10 लोग घायल हो गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान दोनों समुदायों के कुछ लोगों के बीच तनाव हुआ जो थोड़ी ही देर में हिंसक रूप ले लिया। दोनों तरफ से पथराव होने लगी, जिसमें कई लोग घायल हो गए।


जानकारी के मुताबिक, 22 अगस्त की रात करीब 11 बजे सिद्धार्थ नगर के पास राजेबागस्वार फुटबॉल क्लब की वर्षगांठ के अवसर पर सड़क पर बनाए एक मंच बनाया गया था। इसी मंच को हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। इस विवाद ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और दोनों समुदायों के बीच भारी पथराव शुरू हो गया। भीड़ ने कई गाड़ियों में आग लगा, साथ ही कई वाहनों में तोड़फोड़ की।

कोल्हापुर एसपी ने लोगों से की ये अपील

कोल्हापुर एसपी योगेश कुमार गुप्ता ने बताया, सीपीआर अस्पताल के पास दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हुआ है। कुछ ही देर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। मौके पर अब शांति है। दोनों समाज के वरिष्ठ नेताओं ने भी शांति बनाए रखने का आह्वान किया है। जनता से आग्रह है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। स्तिथि नियंत्रण में है आगे की कारवाही की जा रही है।

इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती

पुलिस ने पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। अतिरिक्त पुलिसबल और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और जांच जारी है।पुलिस उत्पात मचाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ एक्शन ले रही है। प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और किसी भी तरह की उत्तेजक गतिविधियों से बचने की सलाह दी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: चमोली में प्रकृति का रौद्र रूप, आधी रात फटा बादल; मलबे में कई घर दबे

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 23 August 2025 at 09:22 IST