अपडेटेड 10 April 2024 at 15:05 IST

UP पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में STF का एक्शन, मास्टरमाइंड को किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा मामले में पेपर लीक कराने के मास्टरमाइंड को UP STF ने जेवर से गिरफ्तार किया है।

Follow : Google News Icon  
UP Police Recruitment Paper Leak
यूपी पुलिस पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार | Image: PTI

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में यूपी STF को बड़ी सफलता मिली है। UP STF ने उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 का पेपर लीक कराने वाले मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार किया है। STF ने TCI एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कंपनी अहमदाबाद में सेंध लगाकर उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 का पेपर लीक कराने वाले मास्टरमाइंड का नाम रवि अत्री है। 

अभियुक्त रवि अत्रि थाना जेवर जनपद गौतमबुध नगर का रहने वाला है। फिलहाल वो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रह रहा था। एसटीएफ ने अभियुक्त रवि अत्री को खुर्जा बस स्टैंड के पास जेवर थाना के जेवर जनपद गौतम बुद्ध नगर से अरेस्ट किया। सरकार ने पिछले साल हुई पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद इन परीक्षाओं को निरस्त कर पूरे मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी थी। इस मामले में वाराणसी, झांसी, आगरा, कानपुर, बरेली, प्रयागराज, गोरखपुर, नोएडा और बलिया समेत विभिन्न जिलों में अलग-अलग तारीखों पर कुल 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे और कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई थी।

TCI के कर्मचारी के साथ हुई थी बातचीत

सूत्रों ने बताया कि मेरठ की एसटीएफ टीम को जानकारी मिली थी कि पेपर लीक करने वाले गिरोह का सरगना रवि अत्री जेवर स्थित खुर्जा बस स्टैंड के पास आने वाला है। इस पर एसटीएफ की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर अत्री को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, अत्री ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया है कि अंकित मिश्रा नामक व्यक्ति ने प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लाने ले जाने वाली अहमदाबाद की कंपनी टीसीआई के कर्मचारी अभिषेक शुक्ला से उसकी फोन पर बात कराई थी। अभिषेक ने कंपनी में नौकरी करने वाले शिवम गिरि और रोहित कुमार से कंपनी में आने वाले पेपर की जानकारी देने को लेकर पहले से ही साठगांठ कर ली थी।

ट्रंक बॉक्स खोलने का एक्सपर्ट है शुभम मंडल

सूत्रों के अनुसार, अत्री ने पूछताछ में बताया कि पिछली एक फरवरी को अभिषेक ने शिवम से कहकर पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पेपर वाले ट्रंक बॉक्स की फोटो मंगवाई थी। उसके बाद अत्री पिछली पांच फरवरी की रात को बिहार के पटना निवासी शुभम मंडल को लेकर चुपके से कंपनी के दफ्तर पहुंचा, जहां शिवम गिरि और रोहित कुमार पहले से ही मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि मंडल ट्रंक बॉक्स खोलने का माहिर बताया जाता है। उसने बॉक्स को खोलकर पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के कोड-2 के पेपर निकाले और उनकी फोटो खींच ली। उसके बाद कई अलग-अलग कोड के पेपर निकाले गए, जिन्हें अनेक अभ्यर्थियों के साथ साझा किया गया। सूत्रों के मुताबिक, अत्री ने पूछताछ में यह भी बताया है कि उसने आरओ/एआरओ परीक्षा का पेपर भी लीक करवाया था।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: ड्रग्स मामले में शिमला पुलिस का एक्शन, पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे समेत 5 लोग गिरफ्तार

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 10 April 2024 at 12:54 IST