sb.scorecardresearch

Published 13:26 IST, September 12th 2024

उपकर, अधिभार बढ़ने से करों के वर्गीकृत पूल में राज्यों की हिस्सेदारी घट रही: CM विजयन

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि कहा कि केंद्र द्वारा लगाए गए उपकर और अधिभार में ‘बढ़ोतरी की प्रवृत्ति’ दिख रही है।

Follow: Google News Icon
  • share
Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan
Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan orders formation of 7-member panel to probe atrocities against actresses in cinema industry | Image: PTI/ File Photo

Kerala News: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र द्वारा लगाए गए उपकर और अधिभार में ‘बढ़ोतरी की प्रवृत्ति’ दिख रही है और इसके परिणामस्वरूप करों के वर्गीकृत पूल में राज्यों की हिस्सेदारी ‘कम’ हो रही है।

विजयन ने कहा कि अधिभार और उपकर में वृद्धि वर्गीकृत पूल में शामिल नहीं है। यह वृद्धि ऐसे समय में हो रही है जब वित्त आयोग केंद्र द्वारा करों के अलग-अलग मदों से एकत्र शुद्ध आय में से राज्यों के लिए अधिक हिस्सेदारी की सिफारिश कर रहा है।

राज्यों की हिस्सेदारी घट रही- CM

विजयन 16वें वित्त आयोग से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के लिए केरल द्वारा आयोजित पांच गैर-भाजपा शासित राज्यों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 16वें वित्त आयोग को केंद्र सरकार द्वारा करों से एकत्र शुद्ध आय से राज्यों के निर्धारित हिस्से की सिफारिश करते समय अधिभार और उपकरों में इस बढ़ती प्रवृत्ति को ध्यान में रखना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्गीकृत पूल में राज्यों की हिस्सेदारी को पिछले वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित 41 प्रतिशत से और अधिक बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केरल और कई अन्य राज्यों ने पहले भी यह मांग की है। केरल ने सुझाव दिया है कि इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाना चाहिए।

CM विजयन ने किया ये अनुरोध

विजयन ने कहा, “केंद्र द्वारा एकत्र किए जाने वाले करों में राज्यों के लिए अधिक हिस्सेदारी की मांग निरंतर प्रासंगिक बनी हुई है और यहां उपस्थित प्रख्यात विद्वानों और सहयोगियों से मेरा अनुरोध है कि वे इसे ठोस तरीके से तैयार करें।”

उन्होंने कहा, “इससे बढ़ते राजकोषीय असंतुलन को देखते हुए, राज्यों को वितरित किए जाने वाले करों के हिस्से को बढ़ाने के लिए 16वें वित्त आयोग के समक्ष ठोस तरीके से अपनी बात रखने में राज्यों को मदद मिलेगी।”

यह भी पढ़ें: बहराइच में खून का प्यासा भेड़िया हुआ और खतरनाक, महिला को चारपाई से नीचे घसीटा और फिर..., VIDEO
 

Updated 13:26 IST, September 12th 2024