अपडेटेड 19 January 2026 at 17:36 IST
Ahmedabad: घाटलोडिया के नेशनल स्कूल के बाहर चाकूबाजी, स्टूडेंट्स ने 10वीं के छात्र पर किया हमला, सामने आया CCTV फुटेज
Ahmedabad, National School Student Attack Case: गुजरात के अहमदाबाद में फिर चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां सोमवार को 11 बजे एक छात्रों के ग्रुप ने 10वीं के स्टूडेंट के साथ मारपीट की और उस पर चाकू से भी हमला किया।
- भारत
- 2 min read
Ahmedabad news: अहमदाबाद के स्कूल से एक छात्र को चाकू से मारने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर कुछ छात्रों ने मिलकर एक 10वीं के स्टूडेंट के साथ मारपीट की और फिर उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया। इस घटना से हड़कंप मच गया है।
पुरानी दुश्मनी में दिया वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि ये घटना छात्रों के बीच पुरानी दुश्मनी के चलते हुई। इसका एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें छात्रों को आपस में लड़ते देखा जा सकता है।
स्कूल में चाकूबाजी की सूचना मिलने पर घाटलोडिया पुलिस भी मौके पर पहुंची और हमले की जांच शुरू कर दी है। अहमदाबाद शहर पुलिस ने स्कूल के बाहर इस हमले की पुष्टि की है।
सामने आया घटना का CCTV फुटेज
बताया गया है कि पीड़ित छात्र से घटना की जानकारी ली गई है। शुरुआती जांच में मालूम चला है कि स्कूल से बाहर निकले युवकों ने पुरानी दुश्मनी के चलते नेशनल स्कूल के स्टूडेंट पर चाकू से हमला किया। घटना के सीसीटीवी फुटेज में कई छात्रों को भिड़ते देखा जा सकता है। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो जाती है। इस बीच वहां मारपीट भी शुरू हो जाती है।
Advertisement
सेवेंथ-डे स्कूल में हुई थी छात्र की हत्या
गाैरतलब है कि इससे पहले 19 अगस्त 2025 को खोखरा इलाके में सेवेंथ-डे स्कूल से एक दर्दनाक घटना सामने आई थी। यहां कक्षा 10 के छात्र नयन संतानी की उसके ही क्लासमेट ने हत्या कर दी थी। उसे पेपर कटर से मारा गया था। जांच में पता चला है कि वारदात से कुछ दिनों पहले दोनों स्टूडेंट्स के बीच कहासुनी हुई थी। तब क्लास टीचर ने उनसे एक-दूसरे को सॉरी भी बुलवाया। फिर अगले ही दिन दोबारा बहस हुई थी। पूछताछ में आरोपी छात्र ने जेब में पेपर कटर लेकर स्कूल आने की बात को कबूला था।
अब स्कूल के बाहर ऐसी ही एक और घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 19 January 2026 at 16:11 IST