अपडेटेड 20 December 2024 at 18:49 IST

SSB की सीमाओं की सुरक्षा और नक्सलवाद से लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका, बोले शाह

शाह ने नेपाल एवं भूटान जैसे मित्र देशों से लगीं देश की सीमाओं की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और बिहार एवं झारखंड में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिए शुक्रवार को SSB की सराहना की।

Follow : Google News Icon  
Amit Shah
Amit Shah | Image: x

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नेपाल एवं भूटान जैसे मित्र देशों से लगीं देश की सीमाओं की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और बिहार एवं झारखंड में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिए शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सराहना की। शाह ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एसएसबी के 61वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सशस्त्र सीमा बल ने नेपाल और भूटान जैसे मित्र देशों से लगी हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसकी सतर्कता और उपस्थिति ने सिलीगुड़ी कॉरिडोर और पूर्वी क्षेत्र में सुरक्षा की भावना सुनिश्चित की है।’’

वामपंथी उग्रवाद से निपटने में एसएसबी के प्रयासों का उल्लेख करते हुए गृहमंत्री ने कहा, ‘‘एसएसबी ने बिहार और झारखंड में नक्सलवाद को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अन्य सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय पुलिस के साथ उनके सक्रिय सहयोग ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवादी गतिविधियों को काफी हद तक कमजोर कर दिया है।’’

इस अवसर पर शाह ने कहा कि…

इस अवसर पर शाह ने कहा कि बल ने सीमा पर अपनी आवाजाही के दौरान राष्ट्र विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उन्हें कानून प्रवर्तन एजेंसियों के हवाले किया है। उन्होंने कहा, ‘‘एसएसबी का 61वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति हमारे समर्पण की पुष्टि करने का दिन है। एसएसबी के जवानों ने राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए शानदार काम किया है।’’

शाह ने सांस्कृतिक एकीकरण को बढ़ावा देने में एसएसबी की अनूठी पहल की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “एसएसबी ने भारत के सीमावर्ती गांवों की संस्कृति, भाषा और विरासत को देश की मुख्यधारा से जोड़कर एक सराहनीय काम किया है। यह पहल देश और सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच संबंधों को मजबूत बनाती है।’’

Advertisement

शाह ने प्राकृतिक आपदा के दौरान निभाई जाने वाली भूमिका के लिए भी बल की सराहना की। उन्होंने कहा, 'एसएसबी ने राहत कार्यों में तत्परता से भाग लिया और लोगों की मदद की। चाहे बाढ़ हो या भूस्खलन, एसएसबी के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना संकटग्रस्त क्षेत्रों में राहत अभियान चलाया। उनकी निस्वार्थ सेवा और दृढ़ संकल्प ने संकट में फंसे लोगों की जान बचाई।'

इससे पहले दिन में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में शाह ने कहा कि बल ने अपने बलिदान और वीरता के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा व सार्वजनिक सेवा को सर्वोपरि बनाया है। उन्होंने लिखा, 'सशस्त्र सीमा बल के स्थापना दिवस पर, मैं बल के सभी अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और सभी कर्मियों और उनके परिवारों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।'

Advertisement

ये भी पढ़ें - Grah Gochar: 30 साल बाद बनने जा रही है शनि और शुक्र की युति

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 20 December 2024 at 18:49 IST