sb.scorecardresearch

Published 14:45 IST, October 15th 2024

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके संसदीय चुनावों के बाद भारत आएंगे

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर इस वर्ष नवंबर के बाद ही दिल्ली की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्री विजिता हेराथ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हेराथ ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘नई सरकार बनने के बाद ही हम यात्रा की तारीखों पर चर्चा करेंगे।’’

Follow: Google News Icon
  • share
Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake
Anura Kumara Dissanayake takes oath as Sri Lanka's new president during a ceremony, in Colombo, Sri Lanka | Image: PTI

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर इस वर्ष नवंबर के बाद ही दिल्ली की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्री विजिता हेराथ ने मंगलवार को यह जानकारी दी।हेराथ ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘नई सरकार बनने के बाद ही हम यात्रा की तारीखों पर चर्चा करेंगे।’’

संसदीय चुनाव के लिए इस बार मतदान निर्धारित समय से करीब 10 महीने पहले 14 नवंबर को होना है। दिसानायके 21 सितंबर को निर्वाचित हो चुके हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर राष्ट्रपति चुनाव के बाद दिसानायके से मिलने वाले पहले विदेशी गणमान्य व्यक्ति थे। उन्होंने दिसानायके को भारत के प्रधानमंत्री की ओर से निमंत्रण दिया था।

इस वर्ष फरवरी माह में दिसानायके विपक्ष के नेता के रूप में अपनी औपचारिक यात्रा पर दिल्ली आए थे, जो मार्क्सवादी जेवीपी (जनता विमुक्ति पेरामुना पार्टी) (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट)) के किसी भी नेता की पहली औपचारिक यात्रा थी।

जेवीपी ने 1987-90 के दौरान श्रीलंका में भारत विरोधी आंदोलन किया था। पार्टी का मानना ​​था कि 1987 में श्रीलंका की तमिल अल्पसंख्यकों की राजनीतिक स्वायत्तता की मांग को हल करने के लिए भारतीय हस्तक्षेप के रूप में किया गया भारत-लंका समझौता एक धोखा था। दिसानायके 2014 से जेवीपी का नेतृत्व कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- भारत वैश्विक स्तर पर 6जी क्रांति का नेतृत्व करने के लिए तैयार: ज्योतिरादित्य सिंधिया | Republic Bharat

Updated 14:45 IST, October 15th 2024