अपडेटेड 5 December 2024 at 08:28 IST
महाराष्ट्र की नयी विधानसभा का विशेष सत्र सात दिसंबर से, विधायक लेंगे शपथ
महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र सात दिसंबर से मुंबई में आयोजित किया जाएगा, जिसमें नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे
- भारत
- 2 min read

महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र सात दिसंबर से मुंबई में आयोजित किया जाएगा, जिसमें नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। विधानसभा सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 से 21 दिसंबर तक नागपुर में आयोजित किया जाएगा।
सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नवनिर्वाचित विधायकों को सात और आठ दिसंबर को शपथ दिलाई जाएगी और नौ दिसंबर को नवगठित 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद नयी महायुति सरकार का बहुमत परीक्षण होगा। उन्होंने कहा कि शाम चार बजे राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि बाद में दोनों सदनों की बैठक बुलाई जाएगी और दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक प्रस्ताव और राज्यपाल के अभिभाषण को चर्चा के लिए पेश करने पर विचार-विमर्श होगा। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शीतकालीन सत्र में 16 से 21 दिसंबर तक नागपुर में होगी।
Advertisement
सूत्रों ने बताया कि सात दिसंबर से विशेष सत्र आयोजित करने का एजेंडा बृहस्पतिवार (पांच दिसंबर) को मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा, जिस दिन शाम को नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के 13 दिन बाद यह बैठक होगी। मंत्रिमंडल का प्रस्ताव मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा, शिवसेना और राकांपा के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के पास 230 सीट के साथ भारी बहुमत है।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 5 December 2024 at 08:28 IST