sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

Published 09:13 IST, September 2nd 2024

J&K में कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, BJP ने चौथी सूची में 6 उम्मीदवारों का किया ऐलान

कोलकाता रेपकांड की जांच के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया। इस सत्र में बंगाल सरकार रेप विरोधी विधेयक विधानसभा में पेश की गई। बीजेपी ने भी विधेयक पर अपना समर्थन जताया। वहीं, AAP विधायक के घर ED की रेड हुई है। इसे लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई। तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें...

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Jammu Kashmir Elections
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव | Image: PTI

23:20 IST, September 2nd 2024

4 सितंबर से बारिश बढ़ने की संभावना: IMD

IMD निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, "पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है... 4 सितंबर से बारिश बढ़ने की संभावना है... 5 सितंबर को कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, मलकानगिरी, कोरापुट, रायगड़ा, नवरंगपुर और गजपति जिलों में भारी बारिश की संभावना है... दक्षिण ओडिशा में बारिश की अधिक संभावना है।"


23:11 IST, September 2nd 2024

CBI ने संदीप घोष समेत दो वेंडरों को किया अरेस्ट: CBI सूत्र

CBI की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष और 3 अन्य को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया है। संदीप घोष के साथ दो वेंडर बिप्लव सिंह और सुमन हजारा तथा संदीप घोष के अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी अफसर अली को भी गिरफ्तार किया गया है: CBI सूत्र



22:29 IST, September 2nd 2024

सीएम केजरीवाल पर गोपाल राय ने साधा निशाना

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विधायकों को निर्देश दिया है कि वे अपने इलाकों में जाकर पिछले 4.5 साल में विधानसभा में किए गए कार्यों का, दिल्ली सरकार द्वारा जनता के लिए किए गए कार्यों का 'आपका विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम के माध्यम से हिसाब दें... आज जनता इस बात से पीड़ा में है कि आम आदमी पार्टी की सरकार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सबसे ज्यादा परेशान भाजपा की केंद्र सरकार कर रही है, और हर तरफ से काम करने से रोका जा रहा है। फिर भी अरविंद केजरीवाल की सरकार ने काम करना जारी रखा है..."


22:28 IST, September 2nd 2024

फुटबॉल खिलाड़ियों से मिले सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में फुटबॉल खिलाड़ियों से मिले, वह मोहन बागान बनाम ईस्ट बंगाल मैच देखने यहां पहुंचे हैं।



22:26 IST, September 2nd 2024

झारखंड परीक्षा विवाद पर भड़के सीएम हिमंता

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "भर्ती परीक्षा बहुत गलत समय पर हो रही है, यह परीक्षा सितंबर के बाद ही होनी चाहिए। अभी बहुत गर्मी है, जो युवा आते हैं उन्हें खाने को कुछ नहीं मिलता, इसमें अब तक 15 युवाओं की मौत हो चुकी है। मैंने सुबह हेमंत सोरेन से अनुरोध किया था कि भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट जिसमें अभ्यर्थियों को 10 किलोमीटर दौड़ना है, उसे 15 सितंबर के बाद किया जाए और जो भी उम्मीदवार आए उसे एक गिलास दूध और एक फल दिया जाए। उम्मीदवार की मेडिकल जांच की जाए और फिर उन्हें दौड़ने की अनुमति दी जाए, नहीं तो अभी 15 युवा मर चुके हैं, यह संख्या और बढ़ेगी..."


21:32 IST, September 2nd 2024

ड्रोन से रखी जा रही भेड़िये पर नजर

रात में ड्रोन की मदद से भेड़ियों पर नजर रखी जा रही है। वन विभाग के महाप्रबंधक संजय पाठक ने बताया, "पूरी टीम यहां लगी हुई है, ड्रोन की मदद ली जा रही है। पिंजरा लगाया जा रहा है, भेड़िये को पकड़ने की कोशिश जारी है। इस समय सावधानी बरतने और सतर्क रहने की बहुत जरूरत है।"



21:26 IST, September 2nd 2024

डॉक्टरों से मिलने पहुंचे पुलिस कमिश्नर रूपेश कुमार

पुलिस आयुक्त रूपेश कुमार कोलकाता के लालबाजार पुलिस मुख्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से मिलने पहुंचे। पुलिस कमिश्नर रूपेश कुमार ने कहा, "हमने उनसे बार-बार अनुरोध किया है कि 163 BNSS के प्रावधान जो पुराना 144 CrPc था, उसे अगले क्रॉसिंग से लागू किया गया है, इसलिए जब भी लाल बाज़ार अभियान होता है, तो यहां बैरिकेड्स लगाए जाते हैं। अगर वे एक प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहते हैं, तो प्रतिनिधिमंडल यहां से जाता है और जो भी वरिष्ठ अधिकारी से मिलना होता है, उनसे मिलता है और अगर कोई पत्र जमा करना होता है तो वह करते हैं, यही अनुरोध हमारी तरफ से बार-बार किया गया है... हमें उम्मीद है कि वे इस पर सहमत होंगे।"


21:09 IST, September 2nd 2024

IC 814: द कंधार हाईजैक पर बैन का मामला दिल्ली HC पहुंचा

नेटफ्लिक्स सीरीज IC814: द कंधार हाईजैक पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई। सुरजीत सिंह यादव की याचिका में कहा गया है कि अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित श्रृंखला ने आतंकवादियों को हिंदू नाम देकर उनकी "वास्तविक पहचान को छिपाया गया है।



21:07 IST, September 2nd 2024

3 सितंबर से ब्रुनेई-सिंगापुर दौरे पर पीएम मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 सितंबर से ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे पर रहेंगे। PM मोदी का ये दौरा 5 सितंबर तक जारी रहेगा। पहले प्रधानमंत्री ब्रुनेई पहुंचेंगे। इसके बाद सिंगापुर जाएंगे।


20:32 IST, September 2nd 2024

CBI ने संदीप घोष को किया अरेस्ट

कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े करप्शन मामले को लेकर सीबीआई ने संदीप घोष को अरेस्ट किया है। 



20:07 IST, September 2nd 2024

PDP में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर उमर अब्दुल्ला का बयान

PDP में शामिल होने वाले नेताओं पर JKNC के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं इस पर बात नहीं करूंगा, विचारधारा बदलती रहती है। चुनाव आ गए हैं, वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। जब भी हम चुनाव में उतरे, उन्होंने  बहिष्कार का आह्वान किया। अब, वे चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। इसलिए, उनकी विचारधारा में बदलाव आया है। हमारी बात सही साबित हुई। हम 90 के दशक से ही कहते आ रहे हैं कि यहां हालात खराब होंगे, खून-खराबा होगा, लेकिन कुछ नहीं बदलेगा। इसके लिए हमें ताने मारे गए, हमारे साथियों को निशाना बनाया गया। आज, हम सही साबित हुए। हमने कहा था कि हम जो भी हासिल करेंगे, लोकतांत्रिक तरीकों से हासिल करेंगे... वे जिस भी पार्टी में शामिल होंगे, अगर वे अब लोकतंत्र में विश्वास करते हैं, तो यह हमारे लिए सफलता होगी।"


19:51 IST, September 2nd 2024

जम्मू-कश्मीर के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की

भाजपा ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना नौशेरा से चुनाव लड़ेंगे।



19:50 IST, September 2nd 2024

भाजपा सदस्यता अभियान में शामिल हुईं बांसुरी स्वराज

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने पार्टी के सदस्यता अभियान पर कहा, "भाजपा का एक-एक कर्मठ कार्यकर्ता विश्व की सबसे विशाल, लोकप्रिय पार्टी भाजपा की वह मजबूत ईंट है जो इस संगठन की नींव रखता है। आज प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं सदस्यता लेकर संगठन पर्व का उद्घोष किया है..."


19:47 IST, September 2nd 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की CEC की बैठक

कांग्रेस मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर CEC की बैठक के बाद कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव ने कहा, "...49 सीटों पर चर्चा हुई, इनमें हुड्डा एक बड़े नेता हैं और वह अपनी पुरानी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं... विनेश फोगट बताएंगी कि वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं या नहीं। उनके नाम पर चर्चा नहीं हुई..."



18:56 IST, September 2nd 2024

राजनीति में महिलाओं की भागीदारी को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

राजनीति में महिलाओं की भागीदारी पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "बीजेपी में सदस्यता का मतलब परिवार का विस्तार होता है। यहां कोई जुड़ता है, तो आनंद होता है। सदस्यता अभियान आंकड़ों का खेल नहीं है, ये सदस्यता अभियान पूर्ण रुप से वैचारिक आंदोलन भी है और भावनात्मक आंदोलन भी है। महिलाओं के लिए लोकसभा और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण लागू हो गया है। मैं पार्टी में ऐसे लोगों को जोडूंगा जो महिलाओं को पार्टी से जोड़कर एमपी एमएलए बना सकें।"


18:56 IST, September 2nd 2024

विपक्ष पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "कुछ लोग हमेशा हमारा मजाक उड़ाते रहे हैं। जब संसद में हमारे दो सदस्य थे, तब भी इतना भद्दा मजाक हमारे लिए उड़ाया गया था। कुछ लोगों का चरित्र ही ऐसा होता है। उन्हें लगता वो ऐसा करके बड़े बन जाते हैं। लेकिन सभी आलोचनाओं को झेलते हुए, नेशन फर्स्ट की भावना को जीते हुए हम चलते ही रहे।"



18:52 IST, September 2nd 2024

बीजेपी सदस्यता अभियान में शामिल हुए पीएम मोदी

भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान आज से शुरू हो गया है। इस अभियान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया।


18:01 IST, September 2nd 2024

UP उपचुनाव पर क्या बोलीं अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, "आज की कार्यसमिति की बैठक में हमारे पदाधिकारियों की नियुक्ति और घोषणा की गई है। आगामी उपचुनाव में हमारे पदाधिकारी सभी सीटों पर NDA उम्मीदवारों को जिताने में जुटेंगे... उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं और हर सीट पर NDA का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा, चुनाव चिह्न कुछ भी हो, लेकिन हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता NDA उम्मीदवार को जिताने की कोशिश करेगा।"



17:59 IST, September 2nd 2024

जम्म-कश्मीर में कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 6 उम्मीदवारों की सूची जारी की।


17:36 IST, September 2nd 2024

BJP का असली एजेंडा है सरकार बदलना: तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "यह लालू यादव की ताकत है कि आज जाति जनगणना हो या आरक्षण कोई भी खुलकर नहीं कह सकता कि ये नहीं होना चाहिए, लेकिन इनके मन में एक छिपा हुआ मकसद है कि ये नहीं चाहते कि ये हो... भाजपा सरकार ने साफ मना कर दिया है कि जाति जनगणना नहीं होनी चाहिए, सदन में मना कर दिया है। इनकी कथनी और करनी में फर्क है। आरक्षण से इनका कोई लेना-देना नहीं है, इनका असली एजेंडा है कि ये संविधान बदलना चाहते हैं।"



17:24 IST, September 2nd 2024

पंजाबी सिंगर AP Dhillon के घर फायरिंग

कनाडा के वैंकूवर में फायरिंग मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के घर फायरिंग हुई है। इस वारदात को अंजाम देने का शक गैंगस्टर गोल्डी बरार गैंग पर जा रहा है। फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है, जिसकी सुरक्षा एजेंसियां जांच ​​कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि गोल्डी बरार गैंग ने AP Dhillon के घर पर फायरिंग की है।


16:43 IST, September 2nd 2024

UP में 26 चिकित्सकों की बर्खास्तगी के निर्देश

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक्शन मोड में नजर आई रहे हैं। उन्होंने प्रमुख स्वास्थ्य सचिव को 26 डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार ये सभी डॉक्टर कर्तव्यों के प्रति लापरवाही व ड्यूटी से लगातार गैर हाजिर चल रहे थे। डिप्टी सीएम ने कहा, "लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। आमजन को उच्च श्रेणी की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है। जालौन, बरेली, मैनपुरी, सिद्धार्थनगर, ललितपुर, बलिया के चिकित्सकों पर गाज गिरी है। इसके साथ ही बस्ती, रायबरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, बहराइच, सहारनपुर, शाहजहांपुर के डॉक्टर भी शामिल हैं। स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात डॉ नीना वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा है। तीन डॉक्टरों की दो साल के लिए दो-दो वेतन वृद्धियां रोकीं गई है। एक को परिनिंदा प्रविष्टि।



16:28 IST, September 2nd 2024

स्वाति मालीवाल मारपीट केस में बिभव कुमार को सशर्त जमानत

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में बिभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शीर्ष अदालत ने कुछ शर्तों के साथ बिभव कुमार को जमानत दे दी है।


16:17 IST, September 2nd 2024

पैरालंपिक में कांस्य जीतने के बाद क्या बोलीं प्रीति पाल?

पैरालंपिक में प्रीति पाल ने 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतने के बाद कहा, "बहुत खुशी हो रही है कि मैं 2 मेडल लेकर भारत वापस जाऊंगी। हमारे गांव में लोग मेरा इंतजार कर रहे हैं। मुझे लोगों के संदेश मिल रहे हैं। माता-पिता भी बहुत खुश हैं। मैं बहुत भावुक हो गई।"



16:11 IST, September 2nd 2024

वडोदरा में किया जा रहा नुकसान का सर्वेक्षण: हर्ष सांघवी

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, "आज वडोदरा में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एक बैठक की गई है, जिसमें प्रथम चरण में सभी अधिकारियों और चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। इसमें बाढ़ के बाद बहाली के काम पर चर्चा की गई। सफाई, जल निकासी का काम चल रहा है। दूसरे चरण में बीमा कंपनियों के साथ बैठक की गई। तीसरे चरण में सभी संगठनों के साथ बैठक की गई। बहाली का काम चल रहा है, नुकसान का सर्वेक्षण किया जा रहा है।"


15:20 IST, September 2nd 2024

भाजपा कार्यकर्ताओं पर वाटर केनन का इस्तेमाल

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्याकांड के खिलाफ अलीपुरद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया।



14:35 IST, September 2nd 2024

पश्चिम बंगाल में जगह-जगह BJP का प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में बीजेपी का प्रदर्शन जारी है। कोलकाता रेप कांड को लेकर बीजेपी अलग-अलग जगहों पर धरना प्रदर्शन कर रही। ममता बनर्जी की इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जता रही है। 
 


14:35 IST, September 2nd 2024

जय राम ठाकुर ने विधानसभा सचिव को दिया प्रस्ताव

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर और भाजपा विधायकों ने विधानसभा में अध्यक्ष के व्यवहार को लेकर नाराजगी जताते हुए विधानसभा सचिव को प्रस्ताव दिया। जय राम ठाकुर ने कहा, "आज हमने विधानसभा सचिव को विधायक दल की ओर से हस्ताक्षर करके एक प्रस्ताव दिया है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष का जिस तरह का व्यवहार सदन के अंदर और सदन के बाहर देखने को मिल रहा है वो ठीक नहीं है। वे जैसी टिप्पणियां करते जा रहे हैं वो बर्दाश्त के योग्य नहीं है..."



14:31 IST, September 2nd 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से संबंधित CEC की बैठक

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से संबंधित CEC की बैठक की गई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल समेत कई नेता शामिल हुए।


12:59 IST, September 2nd 2024

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। कई घंटों तक घर पर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। ED ने दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्रवाई की है। 
 



12:40 IST, September 2nd 2024

जम्मू के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर आतंकी हमला

जम्मू के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर आतंकवादियों द्वारा बेस के बाहर से की गई गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया। तलाशी अभियान जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।


12:35 IST, September 2nd 2024

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ED हिरासत में

 AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ED अधिकारियों ने हिरासत में लिया।  ED आज सुबह उनके आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी।



12:19 IST, September 2nd 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी को बड़ा झटका, 3 नेता पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी को बड़ा झटका देवेंद्र सिंह बबली, सुनील सांगवान और संजय कबलाना बीजेपी में शामिल हुए। अरुण सिंह ने बीजेपी के परिवार में तीनों नेताओं का स्वागत किया और बीजेपी की सदस्यता दिलवाई। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी का लगातार ग्रप बढ़ रहा है. तीसरी बार सरकार बनी। हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए लोग आतुर हैं।’


11:32 IST, September 2nd 2024

राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे ओम प्रकाश चौटाला

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज़ कराने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे।



11:30 IST, September 2nd 2024

हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जल्द होगी जारी- मोहन लाल बड़ौली

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर कहा, "...लंबी सूची थी, सभी का सर्वे हो रहा है। नीचे से फीडबैक लिया जा रहा है। उसके बाद अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा... आज दिल्ली में किसी तरह की बैठक नहीं है।"


11:28 IST, September 2nd 2024

'संगठन पर्व, सदस्यता अभियान 2024' का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय विस्तार कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा के 'संगठन पर्व, सदस्यता अभियान 2024' का शुभारंभ करेंगे। 



10:28 IST, September 2nd 2024

केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है-सौरभ भारद्वाज

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां ED की छापेमारी पर दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "2016 का एक मामला है... 8 साल से सभी एजेंसियां इस मामले में अलग-अलग स्तर पर जांच कर चुकी है। अभी तक कुछ मिला नहीं है। यह केंद्र सरकार के लिए बहुत शर्म की बात है कि ACB उनकी, CBI उनकी जांच के बावजूद नहीं दिखा कि पैसे का लेन-देन हुआ है... केंद्र सरकार चाहती है कि दिल्ली में जितने भी सरकारी महकमें हैं वो खाली रहें... सारा देश देख रहा है कि किस तरीके से एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे ये लोग इस तरह का दबाव और बढ़ाएंगे।"


10:26 IST, September 2nd 2024

AAP पूरी तरह से अपराधियों से घिरी हुई पार्टी है-गिरिराज सिंह

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां ED की छापेमारी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "AAP पूरी तरह से अपराधियों से घिरी हुई पार्टी है। जिस पार्टी के मुख्यमंत्री जेल में हैं, कोई किसी घोटाले और कोई किसी घोटाले में अंदर है... कोई व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं होता है। अगर अमानतुल्लाह खान पर कोई आरोप हैं तो कोर्ट में उसका फैसला होगा।"



10:20 IST, September 2nd 2024

अमानतुल्लाह खान के भाई ने ED की रेड पर क्या कहा?

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED की छापेमारी पर उनके चचेरे भाई मिन्नतुल्लाह खान ने कहा, उनकी सास का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है, वह कैंसर की मरीज हैं। ACB और CBI की जांच के बावजूद अभी तक कुछ नहीं मिला। अब ED जांच कर रही है।


09:19 IST, September 2nd 2024

संजय सिंह ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप

संजय सिंह ने कहा,  ED ने अपने दफ्तर में बुलाकर 13 घंटे तक अमानतुल्लाह खान से पूछताछ की और आज फिर उसी मामले में ED अमानतुल्लाह खान के घर पहुंच गई... आपकी जांच में आज तक कुछ साबित नहीं हुआ... पहले भी एक बार उनके(अमानतुल्लाह खान) घर पर छापेमारी कर ली गई... चुनाव के ठीक पहले ED छापेमारी करके दिल्ली का माहौल बिगाड़ने के लिए भाजपा के हथियार के रूप में काम कर रही है... इससे हमारा मनोबल टूटने वाला नहीं है..."



09:18 IST, September 2nd 2024

अमानतुल्लाह खान ने कोई रिश्वतखोरी नहीं की-संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED की छापेमारी पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "भले ही सुप्रीम कोर्ट से ED को बार-बार लताड़ मिल रही हो। बावजूद इसके आज आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED सुबह-सुबह छापा मारने पहुंच गईदरअसल 2016 में CBI ने एक मामला दर्ज किया था। 6 साल की लंबी जांच के बाद CBI ने कहा कि अमानतुल्लाह खान ने कोई रिश्वतखोरी नहीं की। उसी मामले में पहले ACB ने पर्चा दर्ज किया और फिर ED ने पर्चा दर्ज किया। जब अमानतुल्लाह खान को ACB से जमानत मिली तो उसमें भी कहा गया कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ रिश्वतखोरी के कोई सबूत नहीं है।


09:16 IST, September 2nd 2024

अमानतुल्लाह खान के घर ED की रेड

आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान के घर सोमवार तड़के प्रवर्तन निदेशालय(ED) रेड पड़ी है। खुद विधायक ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने X पोस्ट में लिखा, ED मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंची है।



09:07 IST, September 2nd 2024

ममता बनर्जी को BJP का समर्थन

इस विधेयक को लेकर बीजेपी के सुकांत मजूमदार ने कहा है कि हमने फैसला किया है कि बीजेपी बंगाल विधानसभा में इस विधेयक का समर्थन करेगी। हालांकि, ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग बरकरार रहेगी। विशेष सत्र सोमवार को शुरू होगा और प्रस्तावित विधेयक मंगलवार को पेश किए जाने की पूरी संभावना है।


09:04 IST, September 2nd 2024

बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र

कोलकाता रेपकांड की जांच के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। 2 सितंबर से बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है। इस विशेष सत्र में बंगाल सरकार रेप विरोधी विधेयक विधानसभा में पेश करेगी। बीजेपी ने भी विधेयक पर अपना समर्थन जताया है। 
 


Updated 23:54 IST, September 2nd 2024