IMD निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, "पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है... 4 सितंबर से बारिश बढ़ने की संभावना है... 5 सितंबर को कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, मलकानगिरी, कोरापुट, रायगड़ा, नवरंगपुर और गजपति जिलों में भारी बारिश की संभावना है... दक्षिण ओडिशा में बारिश की अधिक संभावना है।"
CBI की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष और 3 अन्य को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया है। संदीप घोष के साथ दो वेंडर बिप्लव सिंह और सुमन हजारा तथा संदीप घोष के अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी अफसर अली को भी गिरफ्तार किया गया है: CBI सूत्र
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विधायकों को निर्देश दिया है कि वे अपने इलाकों में जाकर पिछले 4.5 साल में विधानसभा में किए गए कार्यों का, दिल्ली सरकार द्वारा जनता के लिए किए गए कार्यों का 'आपका विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम के माध्यम से हिसाब दें... आज जनता इस बात से पीड़ा में है कि आम आदमी पार्टी की सरकार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सबसे ज्यादा परेशान भाजपा की केंद्र सरकार कर रही है, और हर तरफ से काम करने से रोका जा रहा है। फिर भी अरविंद केजरीवाल की सरकार ने काम करना जारी रखा है..."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में फुटबॉल खिलाड़ियों से मिले, वह मोहन बागान बनाम ईस्ट बंगाल मैच देखने यहां पहुंचे हैं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "भर्ती परीक्षा बहुत गलत समय पर हो रही है, यह परीक्षा सितंबर के बाद ही होनी चाहिए। अभी बहुत गर्मी है, जो युवा आते हैं उन्हें खाने को कुछ नहीं मिलता, इसमें अब तक 15 युवाओं की मौत हो चुकी है। मैंने सुबह हेमंत सोरेन से अनुरोध किया था कि भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट जिसमें अभ्यर्थियों को 10 किलोमीटर दौड़ना है, उसे 15 सितंबर के बाद किया जाए और जो भी उम्मीदवार आए उसे एक गिलास दूध और एक फल दिया जाए। उम्मीदवार की मेडिकल जांच की जाए और फिर उन्हें दौड़ने की अनुमति दी जाए, नहीं तो अभी 15 युवा मर चुके हैं, यह संख्या और बढ़ेगी..."
रात में ड्रोन की मदद से भेड़ियों पर नजर रखी जा रही है। वन विभाग के महाप्रबंधक संजय पाठक ने बताया, "पूरी टीम यहां लगी हुई है, ड्रोन की मदद ली जा रही है। पिंजरा लगाया जा रहा है, भेड़िये को पकड़ने की कोशिश जारी है। इस समय सावधानी बरतने और सतर्क रहने की बहुत जरूरत है।"
पुलिस आयुक्त रूपेश कुमार कोलकाता के लालबाजार पुलिस मुख्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से मिलने पहुंचे। पुलिस कमिश्नर रूपेश कुमार ने कहा, "हमने उनसे बार-बार अनुरोध किया है कि 163 BNSS के प्रावधान जो पुराना 144 CrPc था, उसे अगले क्रॉसिंग से लागू किया गया है, इसलिए जब भी लाल बाज़ार अभियान होता है, तो यहां बैरिकेड्स लगाए जाते हैं। अगर वे एक प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहते हैं, तो प्रतिनिधिमंडल यहां से जाता है और जो भी वरिष्ठ अधिकारी से मिलना होता है, उनसे मिलता है और अगर कोई पत्र जमा करना होता है तो वह करते हैं, यही अनुरोध हमारी तरफ से बार-बार किया गया है... हमें उम्मीद है कि वे इस पर सहमत होंगे।"
नेटफ्लिक्स सीरीज IC814: द कंधार हाईजैक पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई। सुरजीत सिंह यादव की याचिका में कहा गया है कि अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित श्रृंखला ने आतंकवादियों को हिंदू नाम देकर उनकी "वास्तविक पहचान को छिपाया गया है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 सितंबर से ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे पर रहेंगे। PM मोदी का ये दौरा 5 सितंबर तक जारी रहेगा। पहले प्रधानमंत्री ब्रुनेई पहुंचेंगे। इसके बाद सिंगापुर जाएंगे।
कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े करप्शन मामले को लेकर सीबीआई ने संदीप घोष को अरेस्ट किया है।
PDP में शामिल होने वाले नेताओं पर JKNC के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं इस पर बात नहीं करूंगा, विचारधारा बदलती रहती है। चुनाव आ गए हैं, वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। जब भी हम चुनाव में उतरे, उन्होंने बहिष्कार का आह्वान किया। अब, वे चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। इसलिए, उनकी विचारधारा में बदलाव आया है। हमारी बात सही साबित हुई। हम 90 के दशक से ही कहते आ रहे हैं कि यहां हालात खराब होंगे, खून-खराबा होगा, लेकिन कुछ नहीं बदलेगा। इसके लिए हमें ताने मारे गए, हमारे साथियों को निशाना बनाया गया। आज, हम सही साबित हुए। हमने कहा था कि हम जो भी हासिल करेंगे, लोकतांत्रिक तरीकों से हासिल करेंगे... वे जिस भी पार्टी में शामिल होंगे, अगर वे अब लोकतंत्र में विश्वास करते हैं, तो यह हमारे लिए सफलता होगी।"
भाजपा ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना नौशेरा से चुनाव लड़ेंगे।
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने पार्टी के सदस्यता अभियान पर कहा, "भाजपा का एक-एक कर्मठ कार्यकर्ता विश्व की सबसे विशाल, लोकप्रिय पार्टी भाजपा की वह मजबूत ईंट है जो इस संगठन की नींव रखता है। आज प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं सदस्यता लेकर संगठन पर्व का उद्घोष किया है..."
कांग्रेस मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर CEC की बैठक के बाद कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव ने कहा, "...49 सीटों पर चर्चा हुई, इनमें हुड्डा एक बड़े नेता हैं और वह अपनी पुरानी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं... विनेश फोगट बताएंगी कि वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं या नहीं। उनके नाम पर चर्चा नहीं हुई..."
राजनीति में महिलाओं की भागीदारी पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "बीजेपी में सदस्यता का मतलब परिवार का विस्तार होता है। यहां कोई जुड़ता है, तो आनंद होता है। सदस्यता अभियान आंकड़ों का खेल नहीं है, ये सदस्यता अभियान पूर्ण रुप से वैचारिक आंदोलन भी है और भावनात्मक आंदोलन भी है। महिलाओं के लिए लोकसभा और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण लागू हो गया है। मैं पार्टी में ऐसे लोगों को जोडूंगा जो महिलाओं को पार्टी से जोड़कर एमपी एमएलए बना सकें।"
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "कुछ लोग हमेशा हमारा मजाक उड़ाते रहे हैं। जब संसद में हमारे दो सदस्य थे, तब भी इतना भद्दा मजाक हमारे लिए उड़ाया गया था। कुछ लोगों का चरित्र ही ऐसा होता है। उन्हें लगता वो ऐसा करके बड़े बन जाते हैं। लेकिन सभी आलोचनाओं को झेलते हुए, नेशन फर्स्ट की भावना को जीते हुए हम चलते ही रहे।"
भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान आज से शुरू हो गया है। इस अभियान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, "आज की कार्यसमिति की बैठक में हमारे पदाधिकारियों की नियुक्ति और घोषणा की गई है। आगामी उपचुनाव में हमारे पदाधिकारी सभी सीटों पर NDA उम्मीदवारों को जिताने में जुटेंगे... उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं और हर सीट पर NDA का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा, चुनाव चिह्न कुछ भी हो, लेकिन हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता NDA उम्मीदवार को जिताने की कोशिश करेगा।"
कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 6 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "यह लालू यादव की ताकत है कि आज जाति जनगणना हो या आरक्षण कोई भी खुलकर नहीं कह सकता कि ये नहीं होना चाहिए, लेकिन इनके मन में एक छिपा हुआ मकसद है कि ये नहीं चाहते कि ये हो... भाजपा सरकार ने साफ मना कर दिया है कि जाति जनगणना नहीं होनी चाहिए, सदन में मना कर दिया है। इनकी कथनी और करनी में फर्क है। आरक्षण से इनका कोई लेना-देना नहीं है, इनका असली एजेंडा है कि ये संविधान बदलना चाहते हैं।"
कनाडा के वैंकूवर में फायरिंग मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के घर फायरिंग हुई है। इस वारदात को अंजाम देने का शक गैंगस्टर गोल्डी बरार गैंग पर जा रहा है। फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है, जिसकी सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि गोल्डी बरार गैंग ने AP Dhillon के घर पर फायरिंग की है।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक्शन मोड में नजर आई रहे हैं। उन्होंने प्रमुख स्वास्थ्य सचिव को 26 डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार ये सभी डॉक्टर कर्तव्यों के प्रति लापरवाही व ड्यूटी से लगातार गैर हाजिर चल रहे थे। डिप्टी सीएम ने कहा, "लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। आमजन को उच्च श्रेणी की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है। जालौन, बरेली, मैनपुरी, सिद्धार्थनगर, ललितपुर, बलिया के चिकित्सकों पर गाज गिरी है। इसके साथ ही बस्ती, रायबरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, बहराइच, सहारनपुर, शाहजहांपुर के डॉक्टर भी शामिल हैं। स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात डॉ नीना वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा है। तीन डॉक्टरों की दो साल के लिए दो-दो वेतन वृद्धियां रोकीं गई है। एक को परिनिंदा प्रविष्टि।
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में बिभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शीर्ष अदालत ने कुछ शर्तों के साथ बिभव कुमार को जमानत दे दी है।
पैरालंपिक में प्रीति पाल ने 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतने के बाद कहा, "बहुत खुशी हो रही है कि मैं 2 मेडल लेकर भारत वापस जाऊंगी। हमारे गांव में लोग मेरा इंतजार कर रहे हैं। मुझे लोगों के संदेश मिल रहे हैं। माता-पिता भी बहुत खुश हैं। मैं बहुत भावुक हो गई।"
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, "आज वडोदरा में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एक बैठक की गई है, जिसमें प्रथम चरण में सभी अधिकारियों और चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। इसमें बाढ़ के बाद बहाली के काम पर चर्चा की गई। सफाई, जल निकासी का काम चल रहा है। दूसरे चरण में बीमा कंपनियों के साथ बैठक की गई। तीसरे चरण में सभी संगठनों के साथ बैठक की गई। बहाली का काम चल रहा है, नुकसान का सर्वेक्षण किया जा रहा है।"
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्याकांड के खिलाफ अलीपुरद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया।
पश्चिम बंगाल में बीजेपी का प्रदर्शन जारी है। कोलकाता रेप कांड को लेकर बीजेपी अलग-अलग जगहों पर धरना प्रदर्शन कर रही। ममता बनर्जी की इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जता रही है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर और भाजपा विधायकों ने विधानसभा में अध्यक्ष के व्यवहार को लेकर नाराजगी जताते हुए विधानसभा सचिव को प्रस्ताव दिया। जय राम ठाकुर ने कहा, "आज हमने विधानसभा सचिव को विधायक दल की ओर से हस्ताक्षर करके एक प्रस्ताव दिया है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष का जिस तरह का व्यवहार सदन के अंदर और सदन के बाहर देखने को मिल रहा है वो ठीक नहीं है। वे जैसी टिप्पणियां करते जा रहे हैं वो बर्दाश्त के योग्य नहीं है..."
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से संबंधित CEC की बैठक की गई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल समेत कई नेता शामिल हुए।
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। कई घंटों तक घर पर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। ED ने दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्रवाई की है।
जम्मू के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर आतंकवादियों द्वारा बेस के बाहर से की गई गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया। तलाशी अभियान जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ED अधिकारियों ने हिरासत में लिया। ED आज सुबह उनके आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी।
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी को बड़ा झटका देवेंद्र सिंह बबली, सुनील सांगवान और संजय कबलाना बीजेपी में शामिल हुए। अरुण सिंह ने बीजेपी के परिवार में तीनों नेताओं का स्वागत किया और बीजेपी की सदस्यता दिलवाई। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी का लगातार ग्रप बढ़ रहा है. तीसरी बार सरकार बनी। हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए लोग आतुर हैं।’
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज़ कराने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे।
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर कहा, "...लंबी सूची थी, सभी का सर्वे हो रहा है। नीचे से फीडबैक लिया जा रहा है। उसके बाद अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा... आज दिल्ली में किसी तरह की बैठक नहीं है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय विस्तार कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा के 'संगठन पर्व, सदस्यता अभियान 2024' का शुभारंभ करेंगे।
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां ED की छापेमारी पर दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "2016 का एक मामला है... 8 साल से सभी एजेंसियां इस मामले में अलग-अलग स्तर पर जांच कर चुकी है। अभी तक कुछ मिला नहीं है। यह केंद्र सरकार के लिए बहुत शर्म की बात है कि ACB उनकी, CBI उनकी जांच के बावजूद नहीं दिखा कि पैसे का लेन-देन हुआ है... केंद्र सरकार चाहती है कि दिल्ली में जितने भी सरकारी महकमें हैं वो खाली रहें... सारा देश देख रहा है कि किस तरीके से एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे ये लोग इस तरह का दबाव और बढ़ाएंगे।"
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां ED की छापेमारी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "AAP पूरी तरह से अपराधियों से घिरी हुई पार्टी है। जिस पार्टी के मुख्यमंत्री जेल में हैं, कोई किसी घोटाले और कोई किसी घोटाले में अंदर है... कोई व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं होता है। अगर अमानतुल्लाह खान पर कोई आरोप हैं तो कोर्ट में उसका फैसला होगा।"
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED की छापेमारी पर उनके चचेरे भाई मिन्नतुल्लाह खान ने कहा, उनकी सास का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है, वह कैंसर की मरीज हैं। ACB और CBI की जांच के बावजूद अभी तक कुछ नहीं मिला। अब ED जांच कर रही है।
संजय सिंह ने कहा, ED ने अपने दफ्तर में बुलाकर 13 घंटे तक अमानतुल्लाह खान से पूछताछ की और आज फिर उसी मामले में ED अमानतुल्लाह खान के घर पहुंच गई... आपकी जांच में आज तक कुछ साबित नहीं हुआ... पहले भी एक बार उनके(अमानतुल्लाह खान) घर पर छापेमारी कर ली गई... चुनाव के ठीक पहले ED छापेमारी करके दिल्ली का माहौल बिगाड़ने के लिए भाजपा के हथियार के रूप में काम कर रही है... इससे हमारा मनोबल टूटने वाला नहीं है..."
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED की छापेमारी पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "भले ही सुप्रीम कोर्ट से ED को बार-बार लताड़ मिल रही हो। बावजूद इसके आज आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED सुबह-सुबह छापा मारने पहुंच गईदरअसल 2016 में CBI ने एक मामला दर्ज किया था। 6 साल की लंबी जांच के बाद CBI ने कहा कि अमानतुल्लाह खान ने कोई रिश्वतखोरी नहीं की। उसी मामले में पहले ACB ने पर्चा दर्ज किया और फिर ED ने पर्चा दर्ज किया। जब अमानतुल्लाह खान को ACB से जमानत मिली तो उसमें भी कहा गया कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ रिश्वतखोरी के कोई सबूत नहीं है।
आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान के घर सोमवार तड़के प्रवर्तन निदेशालय(ED) रेड पड़ी है। खुद विधायक ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने X पोस्ट में लिखा, ED मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंची है।
इस विधेयक को लेकर बीजेपी के सुकांत मजूमदार ने कहा है कि हमने फैसला किया है कि बीजेपी बंगाल विधानसभा में इस विधेयक का समर्थन करेगी। हालांकि, ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग बरकरार रहेगी। विशेष सत्र सोमवार को शुरू होगा और प्रस्तावित विधेयक मंगलवार को पेश किए जाने की पूरी संभावना है।
कोलकाता रेपकांड की जांच के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। 2 सितंबर से बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है। इस विशेष सत्र में बंगाल सरकार रेप विरोधी विधेयक विधानसभा में पेश करेगी। बीजेपी ने भी विधेयक पर अपना समर्थन जताया है।