अपडेटेड 26 October 2025 at 19:58 IST

देशभर में कब से होगी SIR की शुरुआत, पहले चरण में कितने राज्य होंगे शामिल? कल चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मिलेगा हर सवाल का जवाब

ECI ने गुरुवार को नई दिल्ली में मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के दो दिवसीय सम्मेलन का समापन किया था। इस सम्मेलन में आयोग ने देशभर में SIR के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों का जायजा लिया।

Follow : Google News Icon  
Election Commission Of India
Election Commission Of India | Image: X

चुनाव आयोग (Election Commission of India - ECI) देशभर में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) की घोषणा कल यानी सोमवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हालांकि इस संबंध में विस्तृत जानकारी अभी प्रतीक्षित है, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा SIR के पहले चरण की घोषणा किए जाने की संभावना है। इस चरण में 10 से 15 राज्यों को शामिल किया जा सकता है, जिनमें वे राज्य भी शामिल हैं जहां 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं।

अगले साल जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुदुचेरी शामिल हैं। इन राज्यों की वोटर लिस्ट में गलतियों को दूर करने और नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए यह विशेष गहन पुनरीक्षण महत्वपूर्ण होगा।

इससे पहले, ECI ने गुरुवार को नई दिल्ली में मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के दो दिवसीय सम्मेलन का समापन किया था। इस सम्मेलन में आयोग ने देशभर में SIR के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों का जायजा लिया।

Advertisement

चुनाव आयोग द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आयोग ने सीईओ को पहले दिए गए निर्देशों पर हुई प्रगति का आकलन किया। इन निर्देशों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वर्तमान मतदाताओं को पिछले SIR के अनुसार मतदाताओं के साथ मैप करने की बात कही गई थी। इसका उद्देश्य सूचियों में मौजूद विसंगतियों को दूर करना और एक सटीक मतदाता सूची तैयार करना है।

ECI का यह कदम आगामी चुनावों को देखते हुए मतदाता सूचियों को त्रुटिहीन और अपडेट करने की दिशा में एक बड़ी पहल है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए।

Advertisement

यह भी पढ़ें- तेजस्‍वी यादव, बोले- सरकार बनी तो कूड़ेदान में फेंक दूंगा वक्फ बिल

Published By : Subodh Gargya

पब्लिश्ड 26 October 2025 at 19:58 IST