अपडेटेड 21 November 2023 at 20:06 IST
सौरव गांगुली को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ममता बनर्जी ने बनाया पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर
सीएम ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली को पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
- भारत
- 2 min read

Brand Ambassador of West Bengal: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) को ममता सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। सौरव गांगुली को पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
स्टोरी की 3 बड़ी बातें...
- सौरव गांगुली बने पश्चिम बंगाल के नए ब्रांड एंबेसडर
- सीएम ममता बनर्जी ने सौपीं नई जिम्मेदारी
- सौरव युवा पीड़ी के लिए काम कर सकते- ममता बनर्जी
सीएम ममता ने कहा कि सौरव गांगुली एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं, और वो युवा पीड़ी के लिए काम कर सकते हैं। मैं उन्हें बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहती हूं। मैं उनसे विनती करती हूं कि वो मंच पर आएं और इसे स्वीकार करें।
दादा ने टीम को लड़ना सिखाया
सौरव गांगुली देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं। प्यार से फैंस उन्हें दादा के नाम से भी पुकारते हैं। उन्होंने जिस तरह भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया और टीम को लड़ना सिखाया, वो काबिए-ए-तरीफ है। दाद की कप्तानी में टीम इंडिया ने लड़कर जीतना सीखा। गांगुली बंगाल से आते हैं और युवाओं में उनकी लोकप्रियता भी काफी है।
Advertisement
एक नजर सौरव गांगुली के क्रिकेट करियर पर…
गांगुली के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 113 टेस्ट मैच खेले और 42.12 की औसत से 7212 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 35 अर्धशतक निकले। वहीं वनडे में दादा ने 311 मैचों में 40.73 की औसत से 11363 रन बनाए। जिसमें 22 शतक औक 72 अर्धशतक शामिल हैं।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 21 November 2023 at 20:03 IST