Published 23:04 IST, September 28th 2024
तेलंगाना में 3.71 करोड़ रुपये का तस्करी किया गया सोना जब्त, तीन गिरफ्तार
तेलंगाना के रायकल टोल प्लाजा पर 3.71 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 4.7 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया गया और इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
तेलंगाना के रायकल टोल प्लाजा पर 3.71 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 4.7 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया गया और इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कोयंबटूर से तस्करी कर लाए गए विदेशी सोने की आवाजाही के संबंध में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई की हैदराबाद इकाई के अधिकारियों ने 27 सितंबर को रायकल टोल प्लाजा पर एक कार को रोका।
जांच से पता चला कि कार में सवार तीन लोग तस्करी का सोना कार में छिपाकर ले जा रहे थे।
डीआरआई ने बताया कि कार से 24 कैरेट सोने की छड़ें और सोने के कटे हुए टुकड़े बरामद किए गए, जिनका वजन 4778.00 ग्राम था और जिनकी कीमत 3,71,25,060 रुपये थी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि बरामद सोने और वाहन को जब्त कर लिया गया है तथा कार में सवार तीन व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
Updated 23:04 IST, September 28th 2024