अपडेटेड 24 December 2024 at 20:40 IST
उत्तर प्रदेश के अमेठी में 30 लाख रुपये की स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार
अमेठी जिले के कमरौली क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को 30 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि कमरौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने सिन्दुरवा मार्ग पर कोयलारा क्रॉसिंग के पास मोटरसाइकिल सवार शोएब अहमद को संदेह होने पर रोका।
- भारत
- 1 min read

अमेठी जिले के कमरौली क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को 30 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि कमरौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने सिन्दुरवा मार्ग पर कोयलारा क्रॉसिंग के पास मोटरसाइकिल सवार शोएब अहमद को संदेह होने पर रोका। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 300 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपये बतायी जाती है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपये बतायी जाती है।
Advertisement
उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के तेतारपुर निवासी एत्माद हुसैन से स्मैक खरीदी थी, जिसे वह बेचने निकला था। कौशिक ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया। अदालत के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 24 December 2024 at 20:40 IST