अपडेटेड 28 August 2025 at 21:56 IST
Skin Care: चेहरे पर ग्लो के लिए ये है बेस्ट व्हाइटनिंग क्रीम, कम बजट में मिलेगा कमाल का गोरापन
Skin Care: कुछ अच्छे ब्रांड्स की व्हाइटनिंग क्रीम और फेस सीरम के काफी अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलते हैं। ये प्रोडक्ट्स चेहरे के दाग-धब्बे हटाकर उसे क्लीन बनाते हैं और पिगमेंटेशन को दूर करते हैं।
- भारत
- 2 min read

Skin Care: कुछ अच्छी व्हाइटनिंग क्रीम और फेस सीरम के काफी अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलते हैं। इन प्रोडक्ट्स से चेहरे के दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन कम हो जाते हैं, ये स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग बनाते हैं। झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करते हैं और स्किन टोन को एकसमान बनाते हैं।
ध्यान रहे यहां लिखी गई सभी जानकारी सिर्फ सामान्य जानकारी पर आधारित है, कोई भी प्रोडेक्ट इस्तेमाल करने के पहले अपनी स्किन पर जरूर टेस्ट करें की कहीं आपको इससे कोई जलन तो महसूस नहीं हो रही। इसके लिए एक दिन हाथ पर टेस्ट करें। अगर आपकी स्कीन को ये प्रोडक्ट्स शूट करें तभी आप इनका इस्तेमाल करें। फिलहाल ये 5 क्रीम खासकर ड्राइ स्किन वालों के लिए है।
ये 5 फेस क्रीम सबसे बेस्ट
- व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग डीप मॉइस्चराइजिंग क्रीम (SPF 20)
- एज डिफाइंग फेस सीरम
- रैपिड डार्क सर्कल रिपेयर आई क्रीम
- डेली रीजेनरेटिंग सीरम
- विटामिन सी सीरम
मिलेगी ब्राइट और ग्लोइंग स्किन
इन प्रोडक्ट्स के फायदे है जैसे- चेहरे के दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन को दूर करते हैं। स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग बनाते हैं। झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करते हैं। और साथ ही स्किन टोन को इवन करते हैं। एमेजॉन पर बेस्ट सेलिंग व्हाइटनिंग क्रीम और फेस सीरम पर इन दिनों 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी चल रहा है। लोटस, न्यूट्रोजेना, ओले और एल'ओरियल पेरिस जैसे टॉप ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स का लाभ आप अभी उठा सकते हैं।
फेस सीरम भी ट्राइ कर सकते हैं
अगर ऐसी कोई चीज है जो ग्लास स्किन पाने में मदद कर सकती है, तो वह हाइलूरोनिक एसिड है, जो इस क्रीम (Marula Oil Moisturizer With Hyaluronic Acid & Vitamins F & E For Dry Skin) में शामिल है। लेकिन, इसके अलावा, इसमें ग्लिसरीन और हाइड्रेटिंग एलांटोइन जैसे ह्यूमेक्टेंट भी होते हैं। इसके अलावा, इसमें अलग अलग प्रकार के पौष्टिक लिपिड जैसे पेट्रोलाटम, मरुला तेल और विटामिन ई भी है। चाहे आपकी त्वचा डिहाइड्रेटेड हो या ड्राय, यह उन दोनों परेशानियों को फिक्स करेगा और डल, डैमेज स्किन को ग्लोइंग बनाएगा।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 27 August 2025 at 00:22 IST