अपडेटेड 9 January 2024 at 13:39 IST
मैनपुरी में आग में झुलसकर छह माह की जुड़वा बहनों की मौत
मैनपुरी के औंछा कस्बे में करीब छह माह की दो जुड़वा बहनों की आग में झुलसकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read

Mainpuri News: मैनपुरी के औंछा कस्बे में करीब छह माह की दो जुड़वा बहनों की आग में झुलसकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सूचना पर पुलिस बचाव के लिए पहुंची और दोनों बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार सोमवार को औंछा निवासी गौरव की दो जुड़वा बेटियां रिद्धि और सिद्धि (छह माह) को उसकी पत्नी रजनी ने पहली मंजिल के एक कमरे में चारपाई पर सुला दिया और खुद अपना घरेलू काम करने नीचे आ गयी। पुलिस के अनुसार कमरे में ठंड से बचाव के लिए अंगीठी में आग सुलगाई गयी थी।
Advertisement
एसपी ने बताया कि जिस बिस्तर पर जुड़वा बच्चियां सो रही थीं, उसमें आग लग गई और जुड़वा बच्चियां आग में घिर गईं। भारी धुआं देखकर उनकी मां कमरे की ओर दौड़ी और उन्हें आग की लपटों में देखकर शोर मचाया। पड़ोसी उन्हें बचाने के लिए दौड़े। एसपी ने कहा कि पड़ोसी और औंछा पुलिस बच्चियों को लेकर पहले जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सैफई में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Published By : Arpit Mishra
पब्लिश्ड 9 January 2024 at 13:05 IST