अपडेटेड 2 August 2024 at 21:55 IST

सीतारमण 10 अगस्त को RBI के निदेशक मंडल को करेंगी संबोधित

Delhi News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 अगस्त को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय निदेशक मंडल को संबोधित करेंगी।

Follow : Google News Icon  
Finance Minister Nirmala Sitharaman
Finance Minister Nirmala Sitharaman | Image: PTI/file

Delhi News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 अगस्त को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय निदेशक मंडल को संबोधित करेंगी जिसमें वह चालू वित्त वर्ष के बजट से जुड़े अहम बिंदुओं पर रोशनी डालेंगी।

सूत्रों ने बताया कि बजट के बाद होने वाली यह बैठक 10 अगस्त को निर्धारित की गई है। इसमें वित्त मंत्री आरबीआई के निदेशक मंडल में शामिल सदस्यों को संबोधित करेंगी। वह इस दौरान राजकोषीय सशक्तीकरण के अलावा बजट 2024-25 में की गई अन्य घोषणाओं का भी जिक्र करेंगी।

यह परम्परा रही है कि वित्त मंत्री बजट के बाद आरबीआई के निदेशक मंडल को संबोधित करते हैं।

लोकसभा में 23 जुलाई को चालू वित्त वर्ष का बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा था कि 2024-25 के लिए उधारी के अलावा कुल प्राप्तियां 32.07 लाख करोड़ रुपये और कुल व्यय 48.21 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

Advertisement

उन्होंने कहा था कि शुद्ध कर प्राप्तियां 25.83 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जबकि राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान प्रतिभूतियों के माध्यम से सकल बाजार उधारी 14.01 लाख करोड़ रुपये और शुद्ध बाजार उधारी 11.63 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः दिल्ली आशा किरण होम में 14 की मौत पर एक्शन में LG, कहा- एक सप्ताह में जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई हो

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 2 August 2024 at 21:55 IST