sb.scorecardresearch

Published 19:32 IST, August 23rd 2024

सीतारमण ने अधिकारियों से कहा- GST को प्रभावी ढंग से करें लागू और रवैया रखें सकारात्मक

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने यहां कहा कि जीएसटी को प्रभावी ढंग से लागू किया जाना चाहिए और अधिकारियों को करदाताओं के प्रति अपना रवैया सकारात्मक रखना चाहिए।

Follow: Google News Icon
  • share
Finance Minister Nirmala Sitharaman
Finance Minister Nirmala Sitharaman | Image: PTI/file

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को यहां कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को प्रभावी ढंग से लागू किया जाना चाहिए और अधिकारियों को करदाताओं के प्रति अपना रवैया सकारात्मक रखना चाहिए। उदयपुर के हिरण मगरी में नवनिर्मित जीएसटी भवन के उद्घाटन के अवसर पर सीतारमण ने कहा, ‘‘वर्ष 2019 से जीएसटी कार्यालयों को सुविधाजनक बनाया जा रहा है... इससे करदाताओं को अपनी समस्याओं का आसानी से समाधान कराने में मदद मिलेगी।’’

वित्त मंत्री ने कहा

अधिकारी और करदाताओं के बीच ‘‘सकारात्मक माहौल’’ का आह्वान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘अधिकारियों को करदाताओं के प्रति अपना रवैया सकारात्मक रखना चाहिए ताकि कठोर कदम उठाने की जरूरत न पड़े।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जीएसटी परिषद में भी अधिकारी और मंत्री समस्याओं का तुरंत समाधान कर रहे हैं।’’

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन संजय अग्रवाल, उदयपुर के सांसद मन्ना लाल रावत, राज्यसभा सदस्य चुन्नी लाल गरासिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

ये भी पढ़ें - नेपाल बस दुर्घटना: देवेंद्र फडणवीस ने कहा- शव वापस लाने के प्रयास जारी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 19:32 IST, August 23rd 2024