अपडेटेड 31 December 2025 at 23:24 IST
सिंगापुर-सिडनी से लेकर दिल्ली-मनाली तक...नए साल के जश्न में डूबे लोग, कहीं आतिशबाजी तो कहीं नाच गाकर लोगों ने कहा- Happy New Year
Happy New Year 2026: पूरा विश्व नाच-गाने और आतिशबाजी के साथ नए साल का अभिनंदन करते नजर आ रहा है। भारत से लेकर अमेरिका, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के आसमान रंग-बिरंगे पटाखों की रोशनी से सराबोर है। हर तरफ जोश व उल्लास का माहौल है।
- भारत
- 3 min read

Happy New Year 2026: पूरा विश्व इस समय नए साल 2026 के भव्य स्वागत के महा जश्न में डूबा हुआ है। भारत समेत अमेरिका, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब और ऑस्ट्रेलिया जैसे तमाम देशों में शानदार आतिशबाजी और हर्षोल्लास का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। इस खास मौके पर हर कोई पुरानी यादों पीछे छोड़ नई उम्मीदों के साथ आगे बढ़ने की तैयारी में जुट गया है। आर्टिकल में मौजूद वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश और दुनिया के अलग-अलग इलाकों में कितने हर्षोल्लास के साथ नए साल का स्वागत किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरा आसमान रंग-बिरंगे पटाखों की रोशनी से सराबोर है।
हिमाचल में नए साल का शानदार जश्न
भारत की कई जगहों पर नए साल का जश्न बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से लेकर कुल्लू-मनाली में नए साल का जश्न है। शिमला में नाच-गाने के साथ नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। यहाँ टूरिस्ट डीजे पर डांस करते हुए सेलिब्रेशन करते हुए देखे गए।
दिल्ली में धमाकेदार नए साल का जश्न
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए साल का जश्न शानदार अंदाज में मनाया जा रहा है। नए साल के पूर्व संध्या पर हजारों लोग इंडिया गेट पहुंचे। इंडिया गेट के अलावा, कनॉट प्लेस के पास भी हजारों की संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे। इंडिया गेट और कनॉट प्लेस के अलावा, दिल्ली के कई इलाकों में भी नए साल पर शानदार आतिशबाजी देखी गई।
ऑस्ट्रेलिया में नए साल का धूमधाम स्वागत
ऑस्ट्रेलिया से भी नए साल के आगाज के खूब सारे वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिडनी हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस पर जबरदस्त आतिशबाजी होती हो रही है। इस मौके पर हजारों लोग आतिशबाजी का लुत्फ उठाते हुए देखे जा सकते हैं।
Advertisement
कतर में दिखा जश्न का एक अलग ही नजारा
कतर में नए साल जश्न एक अलग ही नजारा देखने को मिला। वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरी फ्लाइट को जगमगाती लाइट्स के साथ रोशन किया गया है। बाहर लाइट्स के साथ 2026 लिखा भी देखा जा सकता है। बाहर आसमान में शानदार आतिशबाजी भी देखा जा सकता है।
सिंगापुर में आतिशबाजी के साथ नए साल का जश्न
ऑस्ट्रेलिया और कतर की तरह सिंगापुर में भी आतिशबाजी के साथ नए साल का जश्न मनाया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगापुर के आसमान शानदार आतिशबाजी के साथ रंगीन हो हो गया है।
Advertisement
Published By : Sahitya Maurya
पब्लिश्ड 31 December 2025 at 23:11 IST