अपडेटेड 1 June 2025 at 15:30 IST
Nashik Kumbh : नासिक में आयोजित धर्म संसद के पश्चात आज सिंहस्थ कुंभ की प्रमुख धार्मिक तिथियों का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है। सिंहस्थ महापर्व की शुभ शुरुआत 31 अक्टूबर 2026, शनिवार दोपहर 12:02 बजे से होगी। नासिक कुंभ का आयोजन रामकुंड, पंचवटी स्थित साधुग्राम में ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। इस मौके पर नगर प्रदक्षिणा का भी आयोजन किया जाएगा।
रामकुंड क्षेत्र में श्री गंगा गोदावरी प्रसन्न के जयघोषों के बीच सिंहस्थ के पुण्यकाल का शुभारंभ हुआ। सिंहस्थ का ये आयोजन नासिक में 12 साल में एक बार आता है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु स्नान, तप और साधना के लिए एकत्र होते हैं।
नासिक में कुंभ के आयोजन की जिम्मेदारी श्री गंगा गोदावरी पंचकोठी पुरोहित संघ के अध्यक्ष सतीश शंकर शुक्ल को सौंपी गई है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत भक्तिचरण दासजी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो शास्त्रसम्मत विधि से पुण्यकाल में स्नान कर धर्म लाभ ले सकते हैं।
पब्लिश्ड 1 June 2025 at 15:30 IST