sb.scorecardresearch

Published 14:48 IST, October 21st 2024

नोएडा के निर्माणाधीन मकान की गिरी शटरिंग, चार श्रमिक घायल; एक की हालत नाजुक

UP News: नोएडा में एक निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरने से कम से कम चार श्रमिक घायल हो गए। एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Follow: Google News Icon
  • share
नोएडा के निर्माणाधीन मकान की गिरी शटरिंग, चार श्रमिक घायल; एक की हालत नाजुक
undefined | Image: undefined

UP News: नोएडा में एक निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरने से कम से कम चार श्रमिक घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना रविवार को सेक्टर-36 की है जब श्रमिक शटरिंग लगाने का काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि तभी अचानक शटरिंग की गई जिससे श्रमिक संजीत, मोहम्मद सिराज, सुब्रतो हलधर घायल हो गए जबकि एक श्रमिक बुद्धदेव इमारत के ऊपर फंस गया।

एक श्रमिक की हालत नाजुक

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने दमकल विभाग की मदद से उसे नीचे उतारा। उन्होंने बताया कि उसे भी चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: BREAKING: केजरीवाल को SC से झटका, PM मोदी डिग्री मानहानि मामले में रोक की मांग वाली याचिका खारिज
 

Updated 14:48 IST, October 21st 2024