अपडेटेड 9 May 2024 at 16:03 IST
हिंदुओं की जनसंख्या क्यों घटी? राम मंदिर के पुजारी सत्येंद्र दास ने बताया कारण- हम दो हमारे दो...
प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के की स्टडी पर रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बड़ी बात कही है। बताया कि कारण क्या है?

Muslim Population: प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद ने अध्ययन में बताया है कि हिंदुओं की जनसंख्या 1950 और 2015 के बीच 7.8 फीसदी गिरी है तो मुस्लिम आबादी जबरदस्त बढ़ी है। इसको लेकर नई बहस छिड़ गई है। इस मामले पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी की प्रतिक्रिया भी सामने आई।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने भारत को इस्लामिक राज्य घोषित करने पर भी विचार भी किया। अगर देश में मुसलमानों की आबादी बढ़ती रहेगी और हिन्दू की कम होती रहेगी तो यह खतरनाक है।
बंटवारे का किया जिक्र
आचार्य दास ने आगे कहा- देश के बंटवारे के समय में नेताओं ने छूट दी थी कि जो जहां रहना चाहे वहां रह सकता है। इसके तहत पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओं की हत्या हो गई और यहां भारत में मुस्लिमों को संरक्षण मिला तो वो बढ़ते रहे। कुछ लोगों ने भारत को इस्लामिक राज्य घोषित करने पर भी विचार भी किया।
आचार्य सत्येंद्र ने बताई वजह!
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने आगे इसकी वजह भी बताई। उनके मुताबिक- पहले ही संख्या कम करने के लिए आदेश हुआ था, हिन्दू, जब हुआ कि हम दो, हमारे दो... तो उस समय हिन्दू तो अपना काम करने लगे, अपनी जनसंख्या कम कर दी...मुसलमान की दृष्टि है कि जितनी हमारी संख्या बढ़ जाएगी, उतना हमारे अधिकार होगा। जैसे बांग्लादेश और पाकिस्तान बंटवारा हो गया, वैसे ही हम (मुस्लिम) हिस्सा मांग लेंगे, इसमें भी बंटवारा कर लेंगे, वहीं हिंदुओं ने समझा कि हम दो हमारे दो, जितनी संख्या कम उतना सुख और शांति मिलेगी। इस दृष्टि से हिन्दुओं ने अपनी संख्या कम कर ली और मुस्लमानों ने अपनी संख्या बढ़ा ली।
Advertisement
भारत को घोषित कर चुके हैं....क्या है समाधान?
आचार्य आगे बोले- उनकी दृष्टि में भारत को इस्लामिक देश करने की घोषणा वो कर चुके हैं। इस पर भारत सरकार को विचार करना पड़ेगा... इसी प्रकार हिन्दू आबादी घटती और मुस्लिम आबादी बढ़ती रहेगी तो इसका परिणाम हिन्दुओं और देश के लिए घातक होगा। जनसंख्या नियंत्रण को पूरे देश में कड़ाई से लागू किया जाए तभी संभव है कि इनकी वृद्धि में कमी आए। चेताया कि ऐसा नहीं हुआ तो ये देश के लिए घातक होगा।
देश में बंटवारे की होगी घोषणा
उन्होंने आगे कहा- पाकिस्तान में जो (हिन्दू) रह रहे हैं वो घटकर 1 प्रतिशत रह गए, जो व्यवस्था चल रही है, वो दर्दनाक और देश के लिए घातक है। सरकार इस पर विचार करें, जनसंख्या नियंत्रण के लिए बहुत कठोर कदम उठाएं। जिससे ये व्यवस्था संभव हो सके, जरूरत पहले से थी, लेकिन उसको लागू नहीं किया गया...उनकी (मुस्लिम) जनसंख्या बंटने से देश में कलह होगा, देश में बंटवारे की घोषणा होगी।
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 9 May 2024 at 15:56 IST