अपडेटेड 21 February 2024 at 10:45 IST
लेस्बियन सहेली संग हमबिस्तर थी मां, बेटे ने देखा तो दी मौत; ऐसे खुला समलैंगिक रिश्ते का खूनी सच
शांता और परवीन शादी से पहले ही सहेलियां थीं और उनके बीच समलैंगिक संबंध थे।
- भारत
- 3 min read

Shreyanshu Sharma Murder Case: पश्चिम बंगाल के कौननगर में हुए 10 साल के मासूम श्रेयांशु शर्मा की निर्मम हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां ने अपनी सहेली के साथ मिलकर किया था। हत्या की वजह मासूम की मां और उसकी सहेली का समलैंगिक संबंध (Lesbian Relation) था। श्रेयांशु ने दोनों को हमविस्तर होते देख लिया था और मां को डर का था कि वो ये राज किसी और को बता ना दे।
पुलिस ने मां और सहेली को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया है। दोनों ने मासूम को बेहद खौफनाक मौत दी थी। पहले गणेश जी की भारी मूर्ति से सिर पर वार कर बेहोश किया। फिर चाकू से हाथों की नसें काट डाली, तब भी मन नहीं भरा तो पूरा शरीर चाकू से गोद डाला । दोनों की पहचान शांता शर्मा उर्फ गुड्डी और इशरत परवीन के तौर पर हुई है।
गुड्डी और इशरत के बीच थे समलैंगिक संबंध
पुलिस ने बताया कि श्रेयांशु के पिता पंकज शर्मा कोलकाता की एक निजी कंपनी में काम करते हैं। मां शांता उर्फ गुड्डी कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करती थी। श्रीरामपुर के डीसीपी अर्नब विश्वास ने उत्तरपाड़ा थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, शांता और परवीन शादी से पहले ही सहेलियां थीं और उनके बीच समलैंगिक संबंध थे। शादी के बाद भी वे अक्सर मिला करते थे और समलैंगिक संबंध जारी रहे। शांता की शादी 2012 में हुई थी तो परवीन की शादी 2018 में। हालांकि कुछ महीनों में परवीन ने अपने पति का घर छोड़ दिया था।
Advertisement
शांता और इशरत को बिस्तर पर न्यूड देख लिया था श्रेयांशु
शांता के भी पति पंकज से अच्छे रिश्ते नहीं थे। वो कोलकाता में रहकर नौकरी करता था। इधर शांता और इशरत अकसर कमरे में मिला करते थे। एक रोज दोनों बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में थीं कि श्रेयांश ने दोनों को देख लिया। बस उसी दिन से शांता और इशरत की नींदें उड़ गईं। दोनों को डर सता रहा था कि बेडरूम की बात कहीं आम ना हो जाए। कहीं श्रेयांश जमाने को उनकी ये सच्चाई ना बता दे। बस यही वजह थी कि शांता ने इशरत के साथ मिलकर अपने 10 साल के बेटे का कत्ल कर दिया।
Advertisement
ऐसे हुआ खुलासा
श्रेयांश की चचेरी बहन उसके कमरे में गई तो देखा की श्रेयांश खून से लथपथ पड़ा है। कमरे में तेज आवाज में टीवी चल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया। मौका ए वारदात से सबूत जुटाए गए। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस हैरान थी कि किसी बच्चे से क्या दुश्मनी हो सकती है। कातिल कौन है जो घर में कत्ल करके फरार हो गया।
घटना के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के अलावा सीआईडी के फिंगर एक्सपर्ट की मदद ली। इसके अलावा सीसीटीवी और संदिग्धो के मोबाइल टावर लोकेशन को खंगाला गया। सीसीटीवी में पुलिस ने देखा कि दो महिलाएं श्रेयांश के घर से बाहर निकल रही हैं। इनमें से एक श्रेयांश की मां थी तो दूसरी उसकी सहेली इशरत परवीन। यहीं से पुलिस का शक यकीन में बदल गया और पुलिस ने श्रेयांश की मां शांता को हिरासत में ले लिया और जब सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 21 February 2024 at 10:34 IST