अपडेटेड 6 January 2025 at 12:04 IST

VIDEO: 'आपसे अच्छी तो वैश्या है...'महाराष्ट्र के नेता ने दिया विवादित बयान, भरी सभा में वोटर्स का किया अपमान

Maharashtra: डिप्टी सीएम अजीत पवार के बाद अब शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने भरी सभा में मतदाताओं का अपमान किया है।

Follow : Google News Icon  

Sanjay Gaikwad Controversial Statement: महाराष्ट्र में वोटर्स के लिए नेताओं के बिगड़े बोल का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। डिप्टी सीएम अजीत पवार के बाद अब शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने भरी सभा में मतदाताओं का अपमान किया है। उन्होंने उस क्षेत्र के वोटर्स की तुलना वैश्या से कर दी और साथ ही उनपर वोट के दौरान नेताओं से पैसा ऐंठने का आरोप लगाया। महाराष्ट्र के नेता संजय गायकवाड का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मतदाताओं को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं।

शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने कहा कि यहां के मतदाता 2-5 हजार रुपये, मटन-चिकन के लिए बिक गए। गायकवाड यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे यहां तक कह दिया कि इनसे तो वेश्या अच्छी हैं। उनका ये विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विधायक संजय गायकवाड के बिगड़े बोल

शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप एक वोट मुझे नहीं दे सकतें है... सिर्फ शराब, मटन, पैसा.. अरे 2-2 हजार में बिक गए #$%#%^... इनसे तो वैश्या अच्छी है। अरे, एक तरफ ये विधायक आपकी बेटियों का कल्याण करने का प्रयास कर रहा है, इस विधानसभा क्षेत्र का विकास करने का प्रयास कर रहा है.. इसमें मेरा कोई स्वार्थ नहीं है, लेकिन ये कह रहें है की संजय गायकवाड को चुनाव में हरवा.. सोचो अगर मैं हार गया होता तो क्या ये सारे प्रोजेक्ट पूरे हो सकते थे?

अजीत पवार ने भी दिया विवादित बयान

Advertisement

संजय गायकवाड से पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने भी वोटर्स के लिए विवादित बयान दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखा कि राज्य के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि आपने मुझे वोट दिया है, इसलिए आप मेरे मालिक नहीं बन गए हैं।

इसे भी पढ़ें: लीवर के 4 टुकड़े कर दिल को चीर डाला...पत्रकार मुकेश चंद्राकर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 January 2025 at 12:04 IST