अपडेटेड 17 September 2024 at 08:15 IST
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अपने बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई की घोषणा की। केंद्रीय कृषि मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उनके बड़े बेटे की सगाई 17 अक्टूबर को अनुपम बंसल और रुचिता बंसल की बेटी अमानत बंसल से होगी।
शिवराज सिंह चौहान चार बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। ‘मामा’ के नाम से लोकप्रिय शिवराज सिंह चौहान (65) ने इस वर्ष जून में मोदी सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली थी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
पब्लिश्ड 17 September 2024 at 08:15 IST