अपडेटेड 23 October 2024 at 12:30 IST

'कार्यकर्ता लाल कलम से लिख लें नाम, सबका हिसाब-किताब होगा', शिवपाल यादव ने किसको दे डाली धमकी?

शिवपाल यादव पिछले दिन अंबेडकरनगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने बयान दिया। उसके पहले शिवपाल ने सपा प्रत्याशी के समर्थन में कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Follow : Google News Icon  
Samajwadi Party Leader Shivpal Singh Yadav
शिवपाल सिंह यादव ने अफसरों को धमकी दी। | Image: R Bharat

Shivpal Singh Yadav: शिवपाल सिंह यादव ने कथित तौर पर प्रशासनिक अधिकारियों के लिए धमकीभरे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही सबका-हिसाब किताब हो जाएगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अफसरों के नाम लाल कलम के लिखने के लिए बोला है।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में अभी देर है। 2027 में चुनाव होने हैं, लेकिन उसके पहले ही शिवपाल सिंह यादव दावा कर रहे हैं कि अगली बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। इसी के साथ उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को अफसरों के नाम लाल कलम से लिख डालने की खुली छूट दे डाली है। शिवपाल राज्य की कानून व्यवस्था की बात कर रहे थे और इसी दौरान कहा कि '2027 में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। कोई अधिकारी बेइमानी करता है तो हमारे सपा के जो नेता और कार्यकर्ता हैं, उनका नाम लाल रंग की स्‍याही से लिखकर रख लें। जब हमारी सरकार आएगी तो हिसाब-किताब हो जाएगा।'

अंबेडकरनगर पहुंचे थे शिवपाल सिंह यादव

शिवपाल सिंह यादव पिछले दिन उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने बयान दिया। उसके पहले शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, जहां से सपा ने शोभावती वर्मा को मैदान में उतारा है।

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

कटेहरी समेत उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। इन सीटों में मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर और कटेहरी शामिल हैं। चुनाव आयोग ने अयोध्या जिले की मिल्कीपुर को छोड़कर उत्तर प्रदेश की 10 रिक्त विधानसभा सीटों में से 9 के लिए उपचुनाव की घोषणा की। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ में लगा अखिलेश का पोस्टर चर्चा में, छिपा है 2027 के लिए संदेश

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 23 October 2024 at 12:30 IST