अपडेटेड 11 July 2023 at 10:21 IST

Shivling Ke Upay: अगर आप भी शिवलिंग पर चढ़ाते हैं काला तिल, तो जान लें सही तरीका, भोले शंकर जल्द होंगे प्रसन्न!

सावन महीने में हर कोई भोले बाबा को खुश करने में लगा हुआ है। ऐसे में अगर आप शिवजी की कृपा जल्दी पाना चाहते हैं तो शिवलिंग पर काला तिल चढ़ाने का सही तरीका जाने लें। 

Follow : Google News Icon  
Shivling par Kaale Til Chadhne Ke Fayde
Shivling par Kaale Til Chadhne Ke Fayde | Image: self

Shivling par Kaale Til Chadhne Ke Fayde: सावन का पावन महीना चल रहा है। हर तरफ शिव भक्तों की धूम है। पूरा देश भक्तिमय हुआ पड़ा है। इस पूरे माह लोग भोले को खुश करने के लिए तरह-तरह के जतन करते हैं। इन्हीं में से है काले तिल से किया जाने वाला कुछ उपाय। वैसे तो शिवजी भांग, धतूरा और बेलपत्र बेहद प्रिय है, लेकिन उनकी प्रिय चीजों में काला तिल भी शामिल हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। आइए जानते हैं शिवलिंग पर काला तिल चढ़ाने से क्या-क्या फायदे होते हैं।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें....

  • पूजा-पाठ में काले तिल का महत्व?
  • शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने का फायदा?
  • क्या है शिवलिंग पर काला तिल चढ़ाने का सही तरीका?

पूजा-पाठ में काले तिल का महत्व?

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पूजा पाठ में काले तिल का इस्तेमाल करना काफी लाभदायक माना जाता है। कहा जाता है कि जिन लोगों की राशि में शनि, राहु या केतु का प्रभाव है, उन्हें काले तिल का दिया जलाना चाहिए। इतना ही नहीं काले तिल को चढ़ाने से सर्प दोष, शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से भी छुटकारा पाया जाता है। वहीं अगर काले तिलों को शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है तो व्यक्ति को कई फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं शिवलिंग पर काला तिल चढ़ाने से होने वाले फायदों के बारे में....

शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने का फायदा?

  • कहा जाता है कि काला तिल भोलेनाथ को बेहद प्रिय है। अगर सावन महीने में इसे शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है कि तो शिवजी बहुत ही जल्दी खुश होते हैं। 
  • ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शिवलिंग पर काला तिल चढ़ाने से व्यक्ति हर प्रकार की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
  • काले तिल का पूजा में इस्तेमाल करने से शनि की साढ़े साती और शनि दोष से छुटकारा मिलता है।

क्या है शिवलिंग पर काला तिल चढ़ाने का सही तरीका?

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें... Sawan Ke Upay: इस सावन हो सकती हैं सारी मनोकामनाएं पूरी, बस कर लें चावल का ये छोटा सा उपाय

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 11 July 2023 at 10:20 IST