Published 20:23 IST, August 29th 2024
शिवाजी की मूर्ति टूटने पर अजित पवार ने मांगी थी माफी, अब बनाने के लिए आएंगे अंतरराष्ट्रीय शिल्पकार
CM एकनाथ शिंदे ने कहा कि जल्द से जल्द छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा वहां बने, इसके लिए राजनीति नहीं सहयोग करने की जरूरत है।
Shivaji Maharaj Statue Collapse: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक किले में मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा सोमवार (26 अगस्त) को ढह गई। इसके बाद से प्रदेश की राजनीति गर्म है। विपक्ष लगातार एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना साध रहा है। अब सीएम शिंदे कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के लिए ज्वाइन कमेटी बैठाई है, जो प्रतिमा ढहने के वास्तविक कारण की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि इंटरनेशल लेवल के शिल्पकारों को बुलाया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौसेना दिवस के अवसर पर पिछले साल 4 दिसंबर को इस प्रतिमा का अनावरण किया था। वह किले में आयोजित समारोहों में भी शामिल हुए थे। गुरुवार को सीएम शिंदे ने कहा कि जल्द से जल्द छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा वहां बने, इसके लिए राजनीति नहीं सहयोग करने की जरूरत है। छत्रपति शिवाजी महाराज का सम्मान रखना हम सभी का काम है।
जल्द तैयारी होगी शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा
गुरुवार को जानकारी देते हुए एकनाथ शिंदे ने बताया कि 'हमने दो कमेटी बनाई हैं, एक कमेटी इसकी जांच करेगी और कार्रवाई करेगी और दूसरी कमेटी छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति जल्द से जल्द बनाने की भावना से बनाई गई है, जिसमें आर्किटेक्ट, इंजीनियर, अंतरराष्ट्रीय स्तर के मूर्तिकार शामिल हैं। हम युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं, हम जल्द से जल्द शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस पर राजनीति करने की बजाय सभी को सहयोग करने की जरूरत है।'
अजित पवार ने मांगी थी माफी
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना के लिए बुधवार को महाराष्ट्र के लोगों से माफी मांगी थी। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रतिमा गिरने की घटना को दुखद बताया था। अजित पवार ने लातूर जिले में जन सम्मान यात्रा के दौरान एक जनसभा में कहा, 'चाहे अधिकारी हों या ठेकेदार, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिवाजी महाराज हमारे देव हैं। मैं उनकी प्रतिमा गिरने के लिए महाराष्ट्र के 13 करोड़ लोगों से माफी मांगता हूं।'
ठेकेदार के खिलाफ FIR
इस मामले में प्रतिमा के ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। राज्य लोक निर्माण विभाग की एक शिकायत के बाद दर्ज की गई FIR में आरोप लगाया गया है कि प्रतिमा का निर्माण कार्य घटिया गुणवत्ता का था। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नौसेना ने जांच को गंभीरता से लिया है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। राज्य सरकार ने मंगलवार को कहा था कि प्रतिमा नौसेना द्वारा बनाई गई थी।
(भाषा इनपुट के साथ)
Updated 20:23 IST, August 29th 2024