sb.scorecardresearch

Published 23:50 IST, September 19th 2024

शिमला में अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

शिमला में खड़ापत्थर इलाके के पास मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 40 ग्राम से अधिक 'चिट्टा (हेरोइन)' बरामद की गई।

Follow: Google News Icon
  • share
Arrest
Representational image | Image: File photo

हिमाचल प्रदेश के शिमला में खड़ापत्थर इलाके के पास मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 40 ग्राम से अधिक 'चिट्टा (हेरोइन)' बरामद की गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के भटपुरा गांव निवासी मुदासिर अहमद मोची के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार खड़ापत्थर इलाके में टीम ने मोची की गाड़ी को रोका और जांच की तो उसके पास से 466.38 ग्राम 'चिट्टा (हेरोइन)' बरामद हुई।

पुलिस ने कहा बताया कि वह रोहड़ू में गिरोह के सरगना को मादक पदार्थ देने जा रहा था।

शिमला के पुलिस उपाधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने बृहस्पतिवार शाम 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'गिरफ्तार किए गए आरोपियों के संबंध रोहड़ू क्षेत्र के शाही महात्मा नामक व्यक्ति से पाए गए हैं, जो सेब और अन्य फलों की खरीद-फरोख्त का 'एजेंट' है और वह रोहड़ू क्षेत्र में कई वर्षों से नशे का कारोबार कर रहा है। उसे गिरफ्तार करने के लिए एक टीम भेजी गई है और वह जल्द ही हिरासत में होगा।'

उन्होंने कहा, 'शाही महात्मा हिमाचल प्रदेश के अलावा हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर राज्यों में फैले अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का मुख्य सरगना है।'

गांधी बताया कि शाही महात्मा के मादक पदार्थ तस्करी गिरोह में शामिल नौ लोगों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत पांच प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मुदासिर के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Updated 23:50 IST, September 19th 2024