अपडेटेड 15 November 2024 at 22:03 IST
Shimla: CM सुक्खू का बड़ा ऐलान, दूध की खरीद के लिए बनेगा डिजिटल सिस्टम, मार्च में होगा लागू
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को कहा कि किसानों से दूध की बिक्री और खरीद के लिए अगले साल मार्च तक डिजिटल व्यवस्था लागू हो जाएगी।
- भारत
- 1 min read

Shimla News: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को कहा कि किसानों से दूध की बिक्री और खरीद के लिए अगले साल मार्च तक डिजिटल व्यवस्था लागू हो जाएगी। सुक्खू ने 50,000 लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाले दूध प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया। इसे रामपुर के दत्तनगर क्षेत्र में 25.67 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल व्यवस्था लागू होने से किसानों को एसएमएस के जरिये दूध की गुणवत्ता और उसकी कीमत के बारे में जानकारी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 20,000 लीटर की क्षमता वाला एक संयंत्र पहले से ही स्थापित है और नए संयंत्र के साथ अब क्षमता बढ़कर 70,000 लीटर प्रतिदिन हो गई है। संयंत्र की बढ़ी हुई क्षमता से चार जिलों शिमला, कुल्लू, मंडी और किन्नौर को फायदा होगा। यह 271 दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े लगभग 20,000 किसानों के लिए भी लाभकारी साबित होगा।
Advertisement
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 15 November 2024 at 22:03 IST