अपडेटेड 6 June 2024 at 15:01 IST
ऑफिस में घुसकर की दनादन फायरिंग, वेलकम मर्डर केस में हाशिम बाबा गैंग का शूटर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने हाशिम बाबा गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है और 50 लाख रुपये की जबरन वसूली की कोशिश को नाकाम कर दिया है।
- भारत
- 2 min read

साहिल भांबरी
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने हाशिम बाबा गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है और 50 लाख रुपये की जबरन वसूली की कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के कर्दमपुरी निवासी अयान उर्फ आसिफ (24) के रूप में हुई है। शूटर के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने पिस्टल भी मौके से बरामद की है। शूटर अयान दिल्ली में मर्डर और हत्या की कोशिश मे फरार चल रहा था।
स्पेशल सेल को इनपुट था की वांटेड शॉप शूटर गाजीपुर मार्केट के पास किसी से मुलाकात के लिए आने वाला है स्पेशल सेल NDR इंस्पेक्टर शिव कुमार, इंस्पेक्टर सतीश राना की देख रेख मे टीम तैयार की गई, रात के समय ट्रैप लगाया और बदमाश के आते ही रोकने की कोशिश की गई। बदमाश ने पिस्टल निकाल पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने राउंड फायर किया, जिसमें शूटर के पैर में गोली लगी और बदमाश को पिस्टल समेत मौके पर दबोच लिया गया।
पूछताछ में खुलासा हुआ
2022 में अयान मुंबई जाकर सेल्समैन की नौकरी करने लगा था उसके बाद ऊटी में क्रॉकरी की एक दुकान में भी काम किया। फिर मार्च 2023 में वह दिल्ली लौट आया था, यहां वह आपराधिक मामलों में सक्रिय रूप से शामिल राहुल और मनीष के संपर्क में आया।
Advertisement
राहुल, हाशिम बाबा गिरोह से जुड़ा हुआ है। आरोपी अयान पहले भी 3 मामलों में शामिल है और हत्या, हत्या के प्रयास और पुलिस टीम पर हमले सहित 2 मामलों में वांटेड था। हाल ही में, 29 मई को, अयान अपने साथी राहुल के साथ वेलकम इलाके में सूरज नामक व्यक्ति की फैक्ट्री में गया था और उसकी फैक्ट्री के सामने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी और स्कूटी पर मौके से भाग गया था। सूरज की हत्या कर दी क्योंकि वह प्रशांत उर्फ मिंटू का समर्थक था। सूरज और मिंटू दोनों नॉर्थ ईस्ट जिले के तोता गैंग से हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 6 June 2024 at 14:58 IST