sb.scorecardresearch

Published 17:57 IST, September 4th 2024

Rupee vs Dollar: रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 84.02 प्रति डॉलर पर

निवेशकों द्वारा जोखिम वाली परिसंपत्तियों से दूरी बनाये रखने के कारण घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गिरावट।

Follow: Google News Icon
  • share
From Forgotten Shares to Millionaire: Priya Sharma’s Remarkable Inheritance Journey
रुपया चार पैसे की गिरावट | Image: Unsplash

Share Market News: निवेशकों द्वारा जोखिम वाली परिसंपत्तियों से दूरी बनाये रखने के कारण घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 84.02 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने रुपये के नुकसान पर कुछ अंकुश लगाया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.96 प्रति डॉलर पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान 83.95 से 84.01 प्रति डॉलर के दायरे में इसमें घट-बढ़ हुई। दिन के अधिकांश समय में रुपये में 83.95-83.97 प्रति डॉलर के दायरे में उतार-चढ़ाव आया। अंत में रुपया 84.02 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। यह पिछले बंद स्तर 83.98 से चार पैसे की गिरावट है।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘कमजोर घरेलू बाजार और वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति ने रुपये पर दबाव डाला। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और एफआईआई प्रवाह ने गिरावट को कम किया। भारत की सेवा पीएमआई अगस्त में 60.9 हो गया, जबकि पूर्वानुमान 60.4 था और जुलाई में यह 60.3 था।’’

इस बीच, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 202.80 अंक गिरकर 82,352.64 अंक पर और निफ्टी 81.15 अंक गिरकर 25,198.70 अंक पर बंद हुआ। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत घटकर 101.65 रह गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.41 डॉलर प्रति बैरल रह गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,029.25 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 17:58 IST, September 4th 2024