अपडेटेड 29 February 2024 at 12:15 IST

ईंट उठाने वाला शाहजहां शेख कैसे बना अरबों का मालिक, संदेशखाली के 'खलनायक' के बारे में जानें सबकुछ

Sandeshkhali Violence: संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को आखिरकार बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Follow : Google News Icon  
TMC leader Shahjahan Sheikh
TMC leader Shahjahan Sheikh summoned by the ED | Image: Social media/ Representational

Shahjahan Sheikh Arrested: पश्चिम बंगाल का संदेशखाली पिछले 55 दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। हिंसा के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को आखिरकार बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शाहजहां के खिलाफ संदेशखाली की महिलाओं ने जमीन हड़पने और उनके साथ यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया था। हैरान करने वाली बात ये है कि पिछले 55 दिनों से TMC नेता संदेशखाली के पास ही छिपा था लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी।

संदेशखाली हिंसा के बाद बंगाल की ममता सरकार पर बीजेपी लगातार हमलावर है। इस बीच बड़ा सवाल ये है कि इतनी गंभीर आरोप लगने के बाद भी शाहजहां शेख को बंगाल पुलिस क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही थी। क्या वो इतना शक्तिशाली है कि सरकार भी उसे बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। आइए शाहजहां शेख के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

कौन है शाहजहां शेख?

पीटीआई के अनुसार, 42 वर्षीय शाहजहां शेख, जिन्हें "भाई" भी कहा जाता है, शुरू में बांग्लादेश सीमा के पास उत्तर 24 परगना में संदेशखाली के मछली पालन और ईंट भट्टों में काम करता था। उसनेअपना करियर एक मजदूर के रूप में शुरू किया और धीरे-धीरे राजनीति में आ गए। 2004 में ईंट भट्टों में एक यूनियन नेता के रूप में शामिल होने के बाद, वह बाद में स्थानीय सीपीआई (एम) इकाई से जुड़े, और पश्चिम बंगाल में राजनीतिक बदलावों के बावजूद अपनी भागीदारी बनाए रखी।

पहली बार सुर्खियों में कब आए?

अपने जोशीले भाषणों और संगठनात्मक क्षमताओं के लिए पहचाने जाने वाले, शाहजहां ने 2012 में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का ध्यान आकर्षित किया। मुकुल रॉय और ज्योतिप्रियो मल्लिक जैसे टीएमसी नेताओं के समर्थन से, वह पार्टी में शामिल हो गए और तेजी से रैंक में ऊपर उठे, और मलिक के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित किया।

Advertisement

शाहजहां शेख की अकूत संपत्ति

बता दें कि शाहजहां शेख ने पंचायत चुनाव में अपनी सालाना कमाई 20 लाख रुपये बताई थी। रिपोर्ट के मुताबिक उसके पास 17 कार, 43 बीघा जमीन, 2 करोड़ के गहने और 2 करोड़ का बैंक बैलेंस है, लेकिन ये सब इनकम कागज पर है। स्थानीय लोगों के अनुसार शाहजहां शेख के पास इससे ज्यादा संपत्ति है।  

इसे भी पढ़ें: तो क्या 55 दिन से संदेशखाली के पास ही छिपा था शाहजहां शेख? हुआ गिरफ्तार तो ममता सरकार पर उठा सवाल

Advertisement


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 29 February 2024 at 10:03 IST