अपडेटेड 27 March 2025 at 21:34 IST

मुमताज की मौत के बाद शाहजहां को क्यों लग गया था चश्मा? रोचक है कहानी

शाहजहां की आंखों में मुमताज की मृत्यु के बाद चश्मा क्यों लग गया था, इस सवाल का जवाब जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Follow : Google News Icon  
Shah Jahan do after Mumtaz death
Shah Jahan do after Mumtaz death | Image: freepik ai

महोब्बत की निशानी ताजमहल को लोग देश-विदेश से देखने जाते हैं। पत्नी मुमताज की याद में पति शाहजहां ने ये खूबसूरत निशानी बनाई थी, जो दुनिया के 7 अजूबों में शामिल है। देश के इतिहास के मुताबिक, शाहजहां को अपनी पत्नी से बेहद प्यार था वहीं शाहजहां ने भी अपनी आंखें ताजमहल को देखते देखते बंद की थी। ऐसे में दोनों को ताजमहल में ही दफनाया गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब शाहजहां की पत्नी मुमताज का इंतकाल हुआ तो उसके बाद शाहजहां की आंखों में चश्मा लग गया। जी हां, ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि शाहजहां की आंखों में चश्मा क्यों लग गया था। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि शाहजहां की आंखों में मुमताज की मृत्यु के बाद चश्मा क्यों लग गया था। पढ़ते हैं आगे… 

शाहजहां ने बुधवार को क्यों पहनना शुरू करें सफेद कपड़े? 

बता दें कि बुरहानपुर में मुमताज ने अंतिम सांस लीं। जी हां, 17 जून, 1631 को अपने 14वें बच्चे को जम्न देते हुए उनका इंतकाल हुआ। ऐसे में पत्नी की मौत के बाद शाहजहां टूट गए थे। सूत्रों के मुताबिक, शाहजहां के दरबारी इतिहासकार इनायत खां की किताब शाहजहांनामा में शाहजहां की हालत का वर्णन किया है, जिसके मुताबिक, मुमताज की मौत के बाद शाहजहां ने खुद को कमरे में एक हफ्ते तक कैद कर लिया था और बाहर नहीं आए थे। वो दरबार में भी नहीं आते थे। चूंकि मुमताज की मौत बुधवार के दिन हुई थी ऐसे में शाहजहां ने बुधवार को सफेद कपड़े पहनने स्टार्ट किए। 

शाहजहां की आंखों में क्यों लगा चश्मा? 

शाहजहां की हालत मुमताज की मौत के बाद बेहद खराब हो गई थी। ऐसे में दाढ़ी में सफेद बाल आने शुरू हो गए। हालांकि पहले भी सफेद बाल थे लेकिन मुमताज की याद में बाकी बाल भी सफेद हो गए। वहीं शाहजहां लगातार रोते रहते थे। ऐसे में रोते रोते उनकी आंखें कमजोर होने लगीं और उन्हें चश्मा पहनना पड़ा। 

Advertisement

ये भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2025: 29 या 30 मार्च... कब हैं चैत्र नवरात्रि? जानें 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 27 March 2025 at 21:34 IST