अपडेटेड November 29th 2024, 00:01 IST
सरकार ने राज्यसभा को बताया कि पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को अपवित्र करने और नुकसान पहुंचाने की कई घटनाएं सामने आई हैं तथा भारत ने ऐसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है।
यह बात विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बृहस्पतिवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही।
मंत्री से पूछा गया था कि क्या बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को अपवित्र करने और नुकसान पहुंचाने की घटनाओं में वृद्धि हुई है, और यदि हां, तो क्या सरकार ने बांग्लादेश के समक्ष इस मुद्दे को उठाया है।
मंत्री से यह भी पूछा गया कि क्या बांग्लादेश सरकार की ओर से इस पर और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उसके द्वारा किए गए प्रयासों पर कोई प्रतिक्रिया आई है।
सिंह ने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को अपवित्र करने और नुकसान पहुंचाने की कई घटनाएं सामने आई हैं। भारत सरकार ने ऐसी घटनाओं पर अपनी चिंता व्यक्त की है, जिसमें ढाका के तांतीबाजार में एक पूजा मंडप पर हमला और इस साल दुर्गा पूजा के दौरान सतखिरा स्थित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी शामिल है।’’
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने बांग्लादेश सरकार से ‘‘हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों तथा उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने’’ का भी आह्वान किया है।
सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यकों सहित बांग्लादेश के सभी नागरिकों के जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा की प्राथमिक जिम्मेदारी बांग्लादेश सरकार की है।
पब्लिश्ड November 29th 2024, 00:01 IST