Published 16:05 IST, August 30th 2024
गोवा: ‘पिटबुल’ के हमले में सात वर्षीय बच्चे की मौत, मालिक पर मामला दर्ज
उत्तरी गोवा के अंजुना गांव में ‘पिटबुल’ नस्ल के कुत्ते के हमले में सात वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई।
उत्तरी गोवा के अंजुना गांव में ‘पिटबुल’ नस्ल के कुत्ते के हमले में सात वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अंजुना पुलिस थाने के निरीक्षक सूरज गवास ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया कि कुत्ते के मालिक अब्दुल कादर ख्वाजा के खिलाफ लापरवाही के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अधिकारी ने बताया कि प्रभास कलंगुटकर (सात) अपनी मां के साथ टहल रहा था, तभी ‘पिटबुल’ ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि ‘पिटबुल’ को पट्टे से बांधा नहीं गया था। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की मां घरों में कार्य करती हैं।
बच्चे को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पशुपालन मंत्री नीलकांत हलर्नकर ने कहा कि राज्य सरकार ने कुत्ते की कुछ आक्रामक नस्लों के पालने पर प्रतिबंध लगाया, लेकिन उनके मालिकों को अदालत से राहत मिल गई है।
मंत्री ने कहा कि कुछ खूंखार नस्ल के कुत्तों पर प्रतिबंध लगाने और उनके प्रबंधन के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी किये जाने के लिए वह मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के समक्ष यह मामला उठाएंगे।
Updated 16:05 IST, August 30th 2024