Published 00:08 IST, October 18th 2024
मुंबई में तीन दिनों में विमानों में बम रखने होने की फर्जी सूचना को लेकर सात मामले दर्ज
मुंबई पुलिस ने पिछले तीन दिनों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम रखे होने की फर्जी सूचना को लेकर कम से कम सात मामले दर्ज किए हैं।
मुंबई पुलिस ने पिछले तीन दिनों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम रखे होने की फर्जी सूचना को लेकर कम से कम सात मामले दर्ज किए हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन धमकियों से प्रभावित एयरलाइन में एअर इंडिया, इंडिगो और विस्तार आदि शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सहार थाने में चार मामले दर्ज किए गए, जिनमें से दो मामले बृहस्पतिवार को दर्ज किए गए, जबकि तीन मामले एयरपोर्ट थाने में दर्ज किए गए।
अधिकारी ने बताया कि इन सभी मामलों में धमकियां देने के लिए सोशल मीडिया मंच का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस तकनीकी विश्लेषण के जरिए अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पिछले चार दिनों में भारत भर में विभिन्न भारतीय एयरलाइन की कम से कम 25 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं। कुछ विमानों का मार्ग बदला गया। ये सभी धमकियां झूठी साबित हुईं।
Updated 00:08 IST, October 18th 2024