अपडेटेड 25 March 2025 at 14:23 IST

कश्मीर में अलगाववाद इतिहास बन चुका है: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के दो घटकों - ‘जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट’ और ‘डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल मूवमेंट’ ने अलगाववाद से सभी संबंध तोड़ने की घोषणा की है।

Follow : Google News Icon  
Lachit Barphukan Police Academy Inaugurated by Union Home Minister Amit Shah in Assam, Pledges to Make it No 1 in Country
अमित शाह | Image: Republic

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के दो घटकों - ‘जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट’ और ‘डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल मूवमेंट’ ने अलगाववाद से सभी संबंध तोड़ने की घोषणा की है।

शाह ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की एकीकरण नीतियों ने जम्मू-कश्मीर से अलगाववाद को ‘‘खत्म’’ कर दिया है।

उन्होंने कहा कि कश्मीर में अलगाववाद इतिहास बन चुका है।

शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हुर्रियत के दो संगठनों- ‘जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट’ और ‘डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल मूवमेंट’ ने अलगाववाद से सभी संबंध तोड़ने की घोषणा की है। मैं भारत की एकता को मजबूत करने की दिशा में अहम इस कदम का स्वागत करता हूं और ऐसे सभी समूहों से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं तथा अलगाववाद को हमेशा के लिए खत्म कर दें।’’

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के विकसित, शांतिपूर्ण और एकीकृत भारत के निर्माण के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ी जीत है।

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 25 March 2025 at 14:23 IST