अपडेटेड 20 June 2024 at 15:44 IST

फूफा ने करवाई सेटिंग, जो रटा 100% वहीं आए सवाल... NEET पेपर लीक के आरोपी छात्र के सनसनीखेज कुबूलनामे

NEET Row: आरोपी अनुराग ने बताया कि रात में ही मुझे आसंर को रटवाया गया। जब मैं एग्जाम देने गया तो जो प्रश्न रटवाए गए थे, वो सभी प्रश्न सही- सही परीक्षा में आए।

Follow : Google News Icon  
NEET Exam
नीट पेपर लीक मामले में आरोपी छात्र का कबूलनामा | Image: PTI

NEET Exam 2024: NEET परीक्षा लीक मामले में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। छात्र लगातार सड़कों पर उतरे हुए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में भी मामले की सुनवाई चल रही है। इस बीच नीट पेपर लीक मामले में एक आरोपी का कबूलनामा सामने आया है, जिसमें उसने बताया कि किस तरह परीक्षा को लेकर पूरी सेटिंग हुई थी।

अनुराग यादव नाम के एक आरोपी ने पुलिस के सामने दर्ज कराए गए बयान में बताया कि कैसे उसे एग्जाम के दिन पहले ही पेपर मिल गया था। उसे कोटा से पटना बुलाया गया और रात में ही हर प्रश्न के जवाब रटवाए गए। परीक्षा में 100 प्रतिशत वही सवाल आए, जो प्रश्न पत्र उसके पास परीक्षा से एक दिन पहले दिया गया था। 

आरोपी अनुराग ने बताया था इसके लिए पूरी सेटिंग फूफा ने की थी। परीक्षा के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

कोटा से बुलाया गया पटना और रटवाए गए आंसर

अनुराग यादव दर्ज बयान में बताया, ''नीट परीक्षा की तैयारी में कोटा में एलेन कोचिंग सेंटर में रहकर कर रहा था। मेरे फूफा सिंकदर यादवेंदु जो नगर परिषद दानापुर में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। NEET की परीक्षा 5 मई 2024 को थीं। मैं कोटा से वापस आया। परीक्षा से एक दिन पहले 4 मई को मेरे फूफा ने रात में मुझे अमित आनंद, नीतीश कुमार के पास छोड़ा।  यहां मुझे नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका भी दिया गया।"

Advertisement

अनुराग ने आगे बताया कि रात में ही मुझे हर आसंर को रटवाया गया। डीवाई पाटिल स्कूल में मेरा सेंटर था। जब मैं एग्जाम देने गया तो जो प्रश्न रटवाए गए थे, वो सभी प्रश्न सही- सही परीक्षा में आए।"

गिरफ्तारी के बाद सिकंदर संस्पेंड

बता दें इस मामले में बिहार से कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। अनुराग यादव के फूफा और परीक्षा लीक के मास्टमाइंड बताए जा रहे सिकंदर यादवेंदु की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं  गिरफ्तार सिकंदर को सस्पेंड कर दिया गया है।

Advertisement

नीट परीक्षा रद्द करने की मांग

नीट परीक्षा में धांधली का मुद्दा तब सामने आया, जब 4 जून को नीट की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ। इस दौरान 67 छात्र टॉपर्स बने। इन्हें 720 में से 720 अंक मिले। इसके बाद विवाद ने तूल पकड़ा और ये बढ़ता ही चला जा रहा है। लगातार हो रहे विवाद के बाद एनटीए ने 13 जून को ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों की परीक्षा दोबारा आयोजित कराने का फैसला लिया है। छात्र नीट परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'नकल माफियाओं को बख्शा नहीं जाना चाहिए', UGC-NET की परीक्षा रद्द होने के बाद ABVP की मांग

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 June 2024 at 10:42 IST