अपडेटेड 18 January 2024 at 22:13 IST
रामलला की भक्ति में लीन सीमा हैदर 22 जनवरी को क्या करेंगी? प्राण प्रतिष्ठा से पहले किया बड़ा ऐलान
Ram Mandir Ayodhya: सीमा हैदर का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें वो भगवा रंग की साड़ी पहनकर पति सचिन के साथ भजन गाती दिखी।
- भारत
- 2 min read

Seema Haider Latest News: इस समय पूरा देश 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है जब अयोध्या (Ayodhya)` में भगवान राम विराजमान होंगे। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखने के लिए भक्तों की उत्साह का अंदाजा नहीं है। इस बीच पिछले साल पाकिस्तान से भारत आकर सुर्खियां बटोरने वाली सीमा हैदर भी राम की भक्ति में लीन नजर आ रही हैं। सीमा ने 22 जनवरी को लेकर खास तैयारी भी कर ली है और उस दिन का अपना प्लान बताया है।
बुधवार को सीमा हैदर का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें वो भगवा रंग की साड़ी पहनकर पति सचिन के साथ भजन गाती दिखी। सीमा हैदर ने लोकप्रिय भजन 'मेरे झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे' गाकर सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया। अब उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्लान भी बता दिया है।
22 जनवरी को क्या है सीमा हैदर का प्लान?
इस समय राम भक्ति में लीन सीमा हैदर ने एक समारोह में बताया कि वो भगवान श्री राम को बहुत दिल से मानती हैं। उन्होंने कहा कि वो सनातन धर्म अपना कर बेहद खुश हैं और मेरी इच्छा है कि मैं अपनी आंखों से राम मंदिर देखूं।
बता दें कि इस समय सीमा हैदर अपने वकील एपी सिंह के साथ घर-घर हनुमान चालीसा बांट रही हैं। सीमा ने कहा कि मेरी भी इच्छा है कि मैं अपने भाई के साथ पैदल राम मंदिर जाऊं। 22 जनवरी को लेकर अपने प्लान का खुलसा करते हुए सीमा हैदर ने बताया कि वो उस दिन घर पर दिवाली मनायेंगी। घर को दीये से सजाऊंगी और घर-घर हनुमान चालीसा भी बांटेंगे।
Advertisement
बेटे ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
सीमा हैदर के साथ उनके बेटे पर भी बजरंगबली की भक्ति का रंग चढ़ गया है। सीमा के बेटे ने बिना रुके हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिसे सुन वहां पर मौजूद लोग हैरान हो गए। सीमा ने बताया कि वह अपने बच्चों को हनुमान चालीसा कंठस्थ करा चुकी हैं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 January 2024 at 22:13 IST