अपडेटेड 16 February 2024 at 11:47 IST

सीमा हैदर की नींद, चैन और सुकून छीन लेगा पाकिस्‍तानी पति गुलाम हैदर! बच्‍चों की खातिर उठाया ये कदम

पबजी वाले प्‍यार के लिए सरहद पार कर 4 बच्चों के साथ Pakistan से भागकर भारत आई सीमा हैदर फिर सुर्खियों में हैं।

Follow : Google News Icon  
Seema Haider pakistani husband ghulam appointed sc lawyer
Seema Haider pakistani husband ghulam appointed sc lawyer | Image: PTI

Seema Haider Latest News: पबजी वाले प्‍यार सचिन (Sachin Meena) के लिए सरहद पार कर 4 बच्चों के साथ पाकिस्‍तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर फिर सुर्खियों में हैं। सीमा हैदर का पाकिस्‍तानी पति गुलाम हैदर ने अब बच्चों की कस्‍टडी चाहता है। इसके लिए गुलाम ने भारत में वकील (Lawyer)भी खोज लिया है। वकील का भी कहना है कि बच्‍चे गुलाम हैदर के हैं और वो उन्‍हें उनकी कस्‍टडी दिलाने में पूरी मदद करेंगे।

जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक मामला अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जा सकता है क्‍योंकि गुलाम के भारतीय वकील ने वकालतनामा भेज दिया है। वकील का नाम मोमिन मलिक है। पाकिस्‍तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार वर्नी के ट्रस्‍ट ने मोमिन मलिक से गुलाम हैदर की मदद के लिए अनुरोध किया था। अब अगर मोमिन सुप्रीम कोर्ट में बच्‍चों की कस्‍टडी के लिए केस लड़ते हैं तो सीमा हैदर की मुश्‍किलें बढ़ सकती हैं।

गुलाम हैदर को यकीन, बच्चे आएंगे वापस

पाकिस्‍तान (Pakistan) की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुलाम हैदर ने कहा है कि उन्‍हें एक अच्‍छा भारतीय वकील मिल गया है। हैदर ने उम्‍मीद जताई है कि अब उनके बच्‍चे वापस पाकिस्‍तान आ जाएंगे। गुलाम ने बताया कि उनके वकील ने कहा है कि उनके बच्‍चों को उनसे कोई अलग नहीं कर सकता है। इस पूरे मामले में वकील मोमिन मलिक ने कहा है कि वह अपने पाकिस्तानी मुवक्किल गुलाम हैदर की पूरी मदद करेंगे।

Advertisement

सीमा हैदर का दावा- कोई कानून नहीं कर सकता है बच्‍चों को अलग

Advertisement

दूसरी तरफ सीमा हैदर भी इस मामले में एक्‍टिव हो गई हैं। उन्‍होंने कहा है कि भला ऐसा कौन सा कानून है, जो बच्चों को मां से अलग कर सकता है। सीमा ने कहा कि उनके बच्चे अब गुलाम को पहचान भी नहीं पाएंगे। अगर मेरे बच्चे पाकिस्तान जाते हैं तो पाकिस्तान के लोग मेरे बच्चों को जीने नहीं देंगे।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 February 2024 at 11:28 IST