अपडेटेड 22 August 2024 at 22:50 IST
महिला पहलवानों की बरकरार रहेगी सुरक्षा, बृजभूषण के खिलाफ देनी है गवाही; कोर्ट ने DCP को भेजा नोटिस
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों ने सुरक्षा हटाये जाने के खिलाफ राउज ऐवन्यू कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है।
- भारत
- 2 min read

Brij Bhushan Sharan Singh: कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों ने सुरक्षा हटाये जाने के खिलाफ राउज ऐवन्यू कोर्ट में अर्जी दाखिल की।
राउज ऐवन्यू कोर्ट ने पहलवानों की अर्जी अंतरिम आदेश पारित कर पुलिस को पहलवान को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया, जिसे कल गवाह के रूप में पेश होना है। कोर्ट ने कहा है कि अगले आदेश तक सुरक्षा बरकरार रहेगी।
महिला पहलवानों की अर्जी पर डीसीपी दिल्ली को नोटिस
इसके साथ ही कोर्ट ने महिला पहलवानों की अर्जी पर डीसीपी दिल्ली को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। डीसीपी को रिपोर्ट दाखिल कर बताना है कि किन वजहों से महिला पहलवानों की सुरक्षा को वापस लेने का फैसला लिया गया।
Advertisement
विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर लगाए आरोप
विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक्स पर ट्वीट किया कि, ‘जिन महिलाओं को बृजभूषण के खिलाफ कोर्ट में गवाही देनी है, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा दी है।’
Advertisement
हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े यौन शोषण मामले को लेकर बड़ा दावा किया है। विनेश ने अपनी इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस, दिल्ली महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग को टैग किया है।
विनेश फोगाट के आरोपों पर दिल्ली पुलिस का जवाब
विनेश फोगाट के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा, ''सुरक्षा वापस लेने का कोई आदेश नहीं है। अगर सुरक्षाकर्मी पहुंचने में कोई देरी हुई है तो उसकी जांच की जा रही है।''
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 22 August 2024 at 22:50 IST