अपडेटेड 3 December 2024 at 13:14 IST
Bangladesh violence: दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ाई गई, जानें पूरा मामला
अगरतला में बांग्लादेश के वाणिज्य दूतावास पर प्रदर्शनकारियों के हमले के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read

अगरतला में बांग्लादेश के वाणिज्य दूतावास पर प्रदर्शनकारियों के हमले के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उच्चायोग के चारों ओर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि इसके परिसर के आसपास कोई भीड़ नहीं जुटे।’’
अधिकारी ने बताया कि संसद का शीतकालीन सत्र जारी है, इसलिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 मध्य दिल्ली में लागू है। धारा 163 पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाती है। बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के साथ-साथ हिंदू समुदाय पर हमलों के विरोध में अगरतला में सोमवार को हजारों लोगों ने ‘बांग्लादेशी मिशन’ के पास बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग में घुसकर तोड़फोड़ की, इस घटना को विदेश मंत्रालय (एमईए) ने ‘‘बेहद खेदजनक’’ बताया। माना जाता है कि नयी दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग ने अगरतला स्थित अपने मिशन में हुए ‘‘उल्लंघन’’ पर विरोध दर्ज कराया है।
Advertisement
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 3 December 2024 at 13:14 IST