sb.scorecardresearch

Published 12:06 IST, October 7th 2024

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने हथियार और गोलाबारूद का जखीरा किया जब्त

मणिपुर के काकचिंग और थौबल जिलों में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक का जखीरा जब्त किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
 arms and ammunition recover in Manipu
मणिपुर में हथियार जब्त | Image: Republic/File

मणिपुर के काकचिंग और थौबल जिलों में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक का जखीरा जब्त किया है। सोमवार को पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने पांच अक्टूबर को काकचिंग जिले के वबागई नतेखोंग तुरेनमेई इलाके में तलाशी अभियान के दौरान मैगजीन के साथ तीन कार्बाइन, एक एयर गन राइफल और नौ मिमी की पिस्तौल, दो सिंगल बैरल बंदूकें, 14 ग्रेनेड, एक 51 मिमी का मोर्टार, दो एमके-तृतीय ग्रेनेड, 4.755 किलोग्राम विस्फोटक आईईडी का एक संदिग्ध कंटेनर जब्त किया।

थौबल जिले के चिंगखम चिंग इलाके में शनिवार को एक अन्य अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक एसएमजी कार्बाइन, मैगजीन और एसएसबीएल के साथ एक .32 पिस्तौल जब्त की।

उन्होंने बताया कि 81 एमएम एक मोर्टार शेल, चार हैंड ग्रेनेड, तीन डेटोनेटर, 45 गोला-बारूद, पांच ग्रीन ग्रेनेड, आंसू गैस के सात ग्रेनेड, आंसू गैस के 11 गोले, दो स्टन शेल (सामान्य) और अन्य सामान भी जब्त किए गए।

यह भी पढ़ें:त्योहारों के बीच दिल्ली को दहलाने की साजिश! आतंकी हमले का अलर्ट जारी

Updated 12:06 IST, October 7th 2024