अपडेटेड 8 June 2024 at 10:51 IST

नो फ्लाइंग जोन, जमीन से हवा तक पुख्‍ता निगहबानी...पीएम शपथ ग्रहण के लिए किले में तब्दील दिल्‍ली

Delhi News: विदेशी मेहमानों के लिए दिल्ली के लीला, ताज, आईटीसी मौर्या, क्लेरिजेस और ओबेरॉय जैसे होटल को पहले ही सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।

Follow : Google News Icon  
PM Modi
पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह | Image: Narendra Modi-Facebook

PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी अपने तीसरे टर्म के लिए तैयार हैं। 9 जून को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर वह प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी जोरों पर है। राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। इसके लिए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौंबद कर दिया गया है।

शपथ ग्रहण को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने रविवार से दो दिन (9 व 10 जून) के लिए राजधानी को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनी, एनएसजी कमांडो, ड्रोन और ‘स्नाइपर’ (अचूक निशानची) को तैनात किया जाएगा।

हाई अलर्ट पर दिल्ली

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई विदेशी मेहमानों के भी शामिल होने की संभावना है। इसके लिए पड़ोसी देशों बांग्लादेश, मालदीव, भूटान, श्रीलंका और नेपाल के शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया गया है। ऐसे में पूरी राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा जाएगा।

विदेशी मेहमानों के लिए खास इंतजाम

इस संबंध में पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा द्वारा जारी आदेश के अनुसार ऐसा बताया गया है कि सूचना है कि भारत के प्रति दुश्मनी रखने वाले कुछ आपराधिक, असामाजिक तत्व या आतंकवादी आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों के उनके होटल से समारोह स्थल जाने और वापस आने वाले रास्तों पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था होगी।  

Advertisement

विदेशी मेहमानों के लिए दिल्ली के लीला, ताज, आईटीसी मौर्या, क्लेरिजेस और ओबेरॉय जैसे होटल को पहले ही सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। समारोह के दिन दिल्ली पुलिस के SWAT और एनएसजी के कमांडो राष्ट्रपति भवन और विभिन्न अहम जगहों के आसपास तैनात रहेंगे।

तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

वहीं, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की ओर से बताया गया है कि आयोजन राष्ट्रपति भवन में होना है, इसलिए परिसर के अंदर और बाहर तीन-स्तरीय सुरक्षा होगी। इस दौरान ‘बाहरी घेरे’ पर दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा, उसके बाद अर्धसैनिक बल के जवान और ‘भीतरी घेरे’ में राष्ट्रपति भवन की आंतरिक सुरक्षा के जवान तैनात रहेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Modi 3.O में मंत्रालयों पर मंथन, नीतीश-चंद्रबाबू नायडू की किन विभागों पर नजर,कितना बड़ा मंत्रिपरिषद?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 8 June 2024 at 06:54 IST