अपडेटेड 14 June 2025 at 16:51 IST

प्लेन में सीट नंबर 11-A, दो अलग-अलग विमान हादसे, चमत्कारिक ढंग से दोनों बचे; क्या है संयोग?

अहमदाबाद विमान हादसे से बाद प्लेन की सीट नंबर 11 A चर्चाओं में है। दो अलग-अलग विमान हादसों में इस सीट पर बैठे लोग जिंदा बचकर वापस आ गए।

Follow : Google News Icon  
 Seat number 11-A in the plane
Seat number 11-A in the plane | Image: jamesruangsak.co.th- Instagram/ ANI

अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान AI 171 के हादसे का शिकार होने से विमान में सवार 242 लोगों में से 241 यात्रियों की मौक हो गई वहीं एक यात्री चमत्कारिक ढंग से बच निकले। विश्वास कुमार रमेश नाम के शख्स अहमदाबाद से लंदन के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट से जा रहे थे, उनकी सीट का नंबर 11-A था। दुर्भाग्य से विमान उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही दुर्घटना का शिकार हो गया।

इस विमान में 230 यात्री, 10 क्रू मैंबर्स और 2 पायलट सवार थे। विमान जैसे ही हादसे का शिकार हुआ विमान में मौजूद 229 यात्री, 10 क्रू मैंबर्स और 2 पायलट सहित 241 लोगों की तुरंत मौत हो गई, वहीं एक शख्स रमेश विश्वास कुमार, जो इस हादसे से चमत्कारिक ढंग से बच निकले हैं। उनका अस्पताल में इलाज जारी है। उनकी सीट का नंबर '11-A' सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

क्यों चर्चा में है सीट नंबर '11-A'

दरअसल, आज से 27 साल पहले 11 दिसंबर 1998 को एक ऐसी ही विमान दुर्घटना हुई थी, जिसमें विमान में मौजूद 146 लोगों में से 101 लोगों की मौत हो गई थी, बचे हुए लोगों में वह व्यक्ति भी शामिल था, जो विमान की सीट नंबर '11-A' पर बैठा थे। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद सीट नंबर '11-A' को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।

Advertisement

थाई एक्टर रुआंगसाक लोयचुसाक की बची थी जान

11 दिसंबर 1998 को थाई एयरवेज की एक फ्लाइट TG261 दक्षिणी थाईलैंड में लैंडिंग की कोशिश करते समय अचानक रुक गई और दलदल में जा गिरी। इस हादसे में विमान में सवार 46 लोगों में से 101 लोगों की मौत हो गई। बचने वालों में थाईलैंड के अभिनेता रुआंगसाक लोयचुसाक भी शामिल थे जो सीट नंबर '11-A' पर बैठे हुए थे। 

Advertisement

इसे देखने के बाद इसे संयोग ही कहा जा सकता है कि सीट नंबर '11-A' पर बैठे हुए दोनों यात्री विमान हादसों में जिंदा बचकर वापस आ गए। 

इसे भी पढ़ें: उड्डयन मंत्री ने बताया अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश से पहले क्या-क्या हुआ?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 14 June 2025 at 16:51 IST