अपडेटेड 20 January 2025 at 13:21 IST
जम्मू कश्मीर के सोपोर में तलाशी अभियान दूसरे दिन भी जारी, सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी
जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके के जंगलों में सोमवार को दूसरे दिन भी आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया और सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी के साथ तलाशी जारी रखी।
- भारत
- 1 min read

J&K News: जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके के जंगलों में सोमवार को दूसरे दिन भी आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया और सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी के साथ तलाशी जारी रखी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सोपोर पुलिस जिले के जालुरा गुज्जरपेटी इलाके में सुरक्षा बलों ने कड़ी घेराबंदी की है और सोमवार सुबह इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी है।
उन्होंने बताया कि रविवार को सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के एक ठिकाने का पता लगाया गया और इस दौरान हुई गोलीबारी के कारण सेना ने वहां घेराबंदी की।
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल इस अभियान में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Advertisement
यह भी पढ़ें: BREAKING: राहुल गांधी को मानहानि मामले में SC का फैसला, ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर लगाई रोक
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 20 January 2025 at 13:21 IST