अपडेटेड 20 March 2025 at 15:11 IST

मूर्तिकार राम सुतार को ‘महाराष्ट्र भूषण’ से सम्मानित किया जाएगा: फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में बताया कि प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार को राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘महाराष्ट्र भूषण’ के लिए चुना गया है।

Follow : Google News Icon  
CM Fadnavis
CM Fadnavis | Image: ANI

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में बताया कि प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार को राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘महाराष्ट्र भूषण’ के लिए चुना गया है। पिछले महीने अपना 100वां जन्म दिन मनाने वाले सुतार को पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है और उन्होंने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का डिजाइन तैयार किया है, जो 182 मीटर ऊंची दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। फडणवीस ने कहा, ‘‘वह (सुतार) शतायु हो चुके हैं, लेकिन अभी भी मुंबई में इंदु मिल स्मारक परियोजना में आंबेडकर प्रतिमा पर काम कर रहे हैं।’’

Advertisement

‘महाराष्ट्र भूषण’ के तहत 25 लाख रुपये और एक स्मृति चिह्न प्रदान किया जाता है। अपने बेटे अनिल के साथ काम करने वाले सुतार कई प्रमुख परियोजनाओं से जुड़े रहे हैं, जैसे कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’, अयोध्या में भगवान राम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा, बेंगलुरु में भगवान शिव की 153 फुट ऊंची प्रतिमा और पुणे के मोशी में छत्रपति संभाजी महाराज की 100 फुट ऊंची प्रतिमा। पिछले साल, महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिला स्थित मालवण के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा गिरने के बाद, राज्य में इसे लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिला था। महाराष्ट्र सरकार ने किले में शिवाजी की 60 फुट ऊंची नयी प्रतिमा बनाने का अनुबंध सुतार की फर्म राम सुतार आर्ट क्रिएशन्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया है, जिसने गुजरात में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का निर्माण किया था।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 15:11 IST