Published 13:01 IST, October 17th 2024
Nayab Singh Saini Oath Ceremony: हरियाणा सरकार के शपथ पर रोक से SC का इंकार
सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है और शपथ पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है।
अखिलेश राय
Nayab Singh Saini Oath Ceremony: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और नयी सरकार आज शपथ ग्रहण ले जा रही है। इस सबके बीच सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी थी जिसमें हरियाणा विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की संभावना जताते हुए शपथ ग्रहण पर रोक लगाने की बात कही गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है और शपथ पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है।
आपको बता दें कि कोर्ट में दायर याचिका ने 20 विधानसभा सीटों पर EVM में गड़बड़ी का हवाला देकर इन पर फिर से चुनाव की मांग की गई थी। याचिककर्ताओं की ओर से वकील नरेंद्र मिश्रा ने आज CJI की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने मामला रखा और कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की। चीफ जस्टिस ने मांग पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप चाहते है कि हम चुनी हुई सरकार के शपथ पर रोक लगा दे। आप हमारी नज़र में हैं। हम आप पर जुर्माना भी लगा सकते है। आप चुनाव आयोग को अपनी कॉपी सौंपे। हम लिस्ट करने पर विचार करेंगे।
याचिका में क्या कहा गया
याचिका में इन सीटों में ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की गई है।याचिका में कहा गया है कि इन विधानसभा सीटों पर ईवीएम की बैटरी 99% तक चार्ज थी जबकि बाकी जगह बैटरियां 60-70% चार्ज थी। याचिका में 20 विधानसभा सीटों पर पुनः चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की गई है। साथ ही EVM को स्टोरेज करने के निर्देश भी मांगे गए हैं।
इसे भी पढ़ें- Bahraich Violence: न करंट लगाया, न नाखून उखाड़े...पुलिस ने बताया रामगोपाल के पोस्टमार्टम का बड़ा सच
Updated 13:01 IST, October 17th 2024