अपडेटेड 20 August 2024 at 13:16 IST
BIG BREAKING: SC का बड़ा फैसला, RG कर अस्पताल के डॉक्टरों की सुरक्षा करेगी CISF
सुप्रीम कोर्ट ने सीआईएसएफ को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया।
- भारत
- 1 min read

CISF | Image:
PTI/File photo
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की घटना को भयावह बताते हुए उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में देरी को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार लगायी।
मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उच्चतम न्यायालय ने कहा कि यह घटना पूरे भारत में चिकित्सकों की सुरक्षा के संबंध में व्यवस्थागत मुद्दे को उठाती है। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया ताकि चिकित्सक काम फिर से शुरू कर सकें।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 20 August 2024 at 13:16 IST